सविता गुप्ता बनीं छत्तीसगढ़ की नई विधिक सलाहकार, महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा में वर्षों से निभा रहीं अहम भूमिका
स्वयंसेवी संस्था मानवधिकार और बाल विकास विंग ने छत्तीसगढ़ से श्रीमती सविता सोनी गुप्ता को नई विधिक सलाहकार नियुक्त किया है। समाजसेवा में सक्रिय सविता गुप्ता महिला सोनी समाज की राष्ट्रीय सचिव हैं और महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, वन बंधु परिषद व एकल अभियान जैसी संस्थाओं से जुड़ी हैं। उनकी नियुक्ति से छत्तीसगढ़ में सामाजिक व विधिक क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मानवधिकार और बाल विकास विंग ने सविता सोनी गुप्ता को विधिक सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी, सामाजिक उत्थान में योगदान को मिला सम्मान
नई दिल्ली। नीति आयोग, मानव अधिकार एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था मानवधिकार और बाल विकास विंग द्वारा छत्तीसगढ़ से श्रीमती सविता सोनी गुप्ता को विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
श्रीमती सविता गुप्ता समाज सेवा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय हैं। वह महिला सोनी समाज की राष्ट्रीय सचिव हैं और महिला सशक्तिकरण, वन बंधु परिषद, एकल अभियान, एवं काउंसलिंग जैसी कई सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई हैं।
उनकी महत्वपूर्ण भूमिका आदिवासी बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और परिवारिक विकास के क्षेत्र में सराहनीय रही है। उनका निरंतर समर्पण और नेतृत्व छत्तीसगढ़ के सामाजिक उत्थान में एक मिसाल के रूप में उभरा है। इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ को विधिक सलाह एवं समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद है। इस अवसर पर समस्त समाजजनो एवं ईष्ट मित्रों तथा परिवारजानों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस