चैम्बर ने चम्पालाल बोथरा को रिटेल ट्रेड कमेटी और टेक्सटाइल ट्रेड कमेटी का को-चेयरमैन नियुक्त किया
बोथरा CAIT की राष्ट्रीय टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के चेयरमैन और FOSTTA के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं। उन्होंने सूरत को गारमेंट हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और GST, MSME तथा नीतिगत मुद्दों पर सरकार से प्रभावी संवाद बनाए रखा है। उनकी नियुक्ति पर व्यापारी समुदाय और उद्योग संगठनों ने शुभकामनाएं दी

SGCCI ने व्यापारिक अनुभव और टेक्सटाइल क्षेत्र में योगदान को देखते हुए सौंपी नई ज़िम्मेदारी
CAIT और FOSTTA में भी निभा चुके हैं राष्ट्रीय और संगठनात्मक भूमिकाएं
सूरत, दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) द्वारा चम्पालाल बोथरा को रिटेल ट्रेड कमेटी और टेक्सटाइल ट्रेड कमेटी में को-चेयरमैन की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
बोथरा इससे पहले एसजीसीसीआई की BIS कमेटी के एडवाइजर के रूप में मनोनीत किए गए थे। उन्हें यह ज़िम्मेदारी उनके वर्षों पुराने व्यापारिक अनुभव, खासकर टेक्सटाइल,एमएसएमई और रिटेल क्षेत्र में सक्रिय भूमिका और व्यापारियों के हितों की पैरवी करने की क्षमता को देखते हुए दी गई है।
चम्पालाल बोथरा न केवल CAIT की टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन हैं, बल्कि वे FOSTTA के पूर्व महामंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने बीते कई वर्षों से सूरत को “गारमेंट हब और ग्लोबल टेक्सटाइल ब्रांड” के रूप में स्थापित करने हेतु विशेष प्रयास किए हैं। इसके साथ ही वे GST , MSME और छोटे व्यापारियों की आवाज़ बनकर विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर राज्य व केंद्र सरकारों के समक्ष मजबूत प्रस्तुति देते रहे हैं।
उनकी इस नियुक्ति पर व्यापारी वर्ग, उद्योग संगठनों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।
SGCCI अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी, उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला, बिजल भाई , मनोज अग्रवाल , देवकिशन मंघानी ,प्रमोद भगत के साथ कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे ।SGCCI अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने विश्वास जताया कि श्री बोथरा के अनुभव और नेतृत्व में संस्था को नई दिशा व गति मिलेगी।