SHABMMA के रक्तदान शिविर में 382 यूनिट रक्त संग्रहित सूरत के व्यापारियों और परिवारों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
सूरत हार्डवेयर एवं भवन निर्माण सामग्री व्यापारी संघ (SHABMMA) ने 14 सितम्बर 2025 को रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें कुल 382 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक चले इस शिविर में व्यापारियों, विक्रेताओं और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था हर साल इस तरह का आयोजन करती है और पिछले वर्षों की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा रक्तदान हुआ।

SHABMMA हर साल करता है रक्तदान शिविर का आयोजन
मानवता और सेवा भाव का दिया संदेश
सूरत,सूरत हार्डवेयर एवं भवन निर्माण सामग्री व्यापारी संघ (SHABMMA) द्वारा रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 382 यूनिट रक्तदान किया गया। यह शिविर सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, विक्रेता, डीलर, खुदरा विक्रेता और उनके परिवारजन शामिल हुए।
संस्था के अध्यक्ष श्री हितेशभाई पटेल ने बताया कि SHABMMA हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करता है और यह अभियान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। वर्ष 2020 से 2025 तक संस्था ने रक्तदान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है:
बर्षवार रक्त यूनिट संग्रहित
2020 -344
2022 -240
2023- 285
2024- 285
2025 -382
कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और बैज प्रदान किए गए। संस्था ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और रक्तदान जैसे कार्य समाज को सशक्त बनाते हैं।
संस्था के सलाहकार समिति के चेयरमैन प्रमोदभाई भगत ने कहा कि SHABMMA का यह प्रयास सूरत में सामाजिक सेवा की प्रेरणा बनेगा।