मेरे ऊपर उंगली भी उठाई तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी,ना मैं डरूंगी और ना मेरी मां डरेगी"सपा कार्यकर्ताओं पर फूटा BJP विधायक केतकी सिंह की 16 साल की बेटी का गुस्सा
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपने लखनऊ आवास पर समाजवादी पार्टी की महिला विंग द्वारा किए गए प्रदर्शन को 'कायराना' बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी 16 साल की बेटी विभावरी सिंह को डराने की कोशिश की. केतकी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी 'मेमना नहीं, शेर है' और उसने अपनी दहाड़ से प्रदर्शनकारियों को भगा दिया.

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपनी बेटी के बयान पर कहा कि उसके अंदर भी खून बलिया का दौड़ रहा है, मंगल पांडे का बलिया. वो बलिया जो अपने आप में चंद्रशेखर का बलिया, जिसका इतिहास ही इतना गौरवमय है.
यूपी में एक बार फिर टोटी वार छिड़ गया है। दरअसल बलिया के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर बुधवार को सपा की महिला विंग ने घेराव किया। महिलाओं ने हाथों में टोटी लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से महिलाओं को इको गार्डन भिजवाया। उधर, इसे लेकर अब केतकी सिंह की 16 साल की बेटी सपा को चेतावनी दी है। एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आपको लगता है कि आप डरा देंगे लेकिन आपने मुझ पर उंगली भी उठाई तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी।
केतकी सिंह की बेटी विभावरी सिंह ने कहा, हमारे घर पर बहुत सारे भीड़ आई थी और नारेबाजी कर रही थी। क्योंकि मेरी मां ने अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दिया था। बात ऐसी है कि इनको लगता है कि ये एक 16 साल की बच्ची को डराकर राजनीति कर लेंगे। यहीं इनकी शिक्षा है तो ये गलत बात है। मैं बता दूं कि आप लोग जितना मुझे डराएंगे। मेरे ऊपर अगर उंगली भी उठाएंगे तो मेरी मां आप लोगों को बीच से फाड़ देगी। आप लोग मेरे को न बोले। अगर कुछ बोलना है तो बलिया जाएं, वहां मेरी मां है। 16 साल की बच्ची जो घर में अकेली रहती है उसे डराना कहीं की राजनीति नहीं है।"
गौरतलब है कि सपा के कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया पर विधायक के उस बयान पर विरोध जता रहे हैं, जिसमें उनकी ओर से कहा गया था कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले टोटियों का जवाब दें। विधायक ने कहा था कि अखिलेश ने जब मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था तब सरकारी आवास से टोंटियां गायब हो गई थीं। इसे लेकर गुलिस्तां कालोनी स्थित केतकी सिंह के आवास पर प्रदर्शन के दौरान सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने कहा कि केतकी सिंह लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रही हैं। रोज टोटी-टोटी बोलकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। इसलिए हम लोग उन्हें टोटी दान करने आए हैं।
हार से घबराकर अभद्र भाषा का कर रहे प्रयोग
नेहा सिंह ने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करके आगामी 2027 के चुनाव में हार की निराशा और हताशा उनके चेहरे पर दिख रही है। अखिलेश यादव से यह लोग घबरा गए हैं, इसलिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। नेहा ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर हमको केतकी सिंह से नहीं मिला सकते हैं, तो टोटी उन्हें पहुंचा दें।
बीजेपी विधायक ने अपनी बेटी के बीच से से फाड़ देंगी वाले बयान पर कहा कि उसको पता है ना कि उसकी मां क्या है? वो जानती है अपनी मां को और वो भी कहां की है? उसके अंदर भी खून कहां का दौड़ रहा है? बलिया का दौड़ रहा है, मंगल पांडे का बलिया. वो बलिया जो अपने आप में चंद्रशेखर का बलिया, जिसका इतिहास ही इतना गौरवमय है कि सबसे पहले इस देश में अगर आजादी मिली तो बलिया को मिली थी, बलिया ने ले ली थी तो वहां का उसके अंदर खून दौड़ रहा है. शेरनी के कोख से मेमना पैदा होगा शेरनी पैदा करेगी तो शेरनी को ही पैदा करेगी और वो एक शेरनी है.
मेरे महाराज जी की शासन सत्ता है- केतकी सिंह
बीजेपी विधायक ने कहा अरे 100 घर डायन भी जो है ना वह घर के अंदर प्रवेश करने से पहले देखती है कि छोटा बच्चा तो नहीं है. डायन भी सोचती है, यह तो मुस्लिम आक्रांता जिस तरह करते थे कि पहले घर के पुरुषों को मार दो और उसके बाद घर की महिला और बच्चियों पे आक्रमण करो. यह आक्रांता हैं, यह घरों के आक्रांता हैं. यह घर के अंदर प्रवेश करेंगे, आज इनकी शासन सत्ता नहीं है. मेरे महाराज जी की शासन सत्ता है, पुलिस प्रशासन मेरे महाराज जी की है.
मेरे घर की बच्ची इन दरिंदों से सुरक्षित नहीं रह पा रही है- केतकी सिंह
उन्होंने कहा कि मैं विधायक हूं तो सोचिए मेरे घर की बच्ची इन दरिंदों से सुरक्षित नहीं रह पा रही है. कल को अगर ये शासन में आ गए तो सोचिए मेरी बच्ची का तो सिर्फ विवाह कराने के अलावा मेरे पास दूसरा विकल्प नहीं रहेगा या तो मैं उसको प्रदेश छुड़वा दूंगी और मेरी जैसी ना जाने कितनी माएं जो इनका विरोध करती हैं जो इनकी विचारधारा का विरोध करती हैं. उनकी बच्चियां तो फिर क्या होंगी. उनकी बच्चियों को तो ये घर से खींच कर लेकर चली जाएंगे. कल अगर मेरे महाराज जी की पुलिस नहीं होती तो ये गुंडे ये ये बलात्कारी ये व्यभचारी ये मेरे घर के अंदर प्रवेश कर गए होते.