फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा,शिवपुरी में 80 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का हिस्सा गिरा; 6 मजदूर घायल

शिवपुरी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए. तकनीकी गलती के कारण क्षमता से अधिक वाइब्रेटिंग करने से यह हादसा हुआ.

फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा,शिवपुरी में 80 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का हिस्सा गिरा; 6 मजदूर घायल

रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का हिस्सा देर रात काम करते वक्त भरभराकर गिर गया

शिवपुरी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा बीती रात अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद इंजीनियर ने हादसे के लिए टेक्निकल गलती होना स्वीकार किया है।

हादसा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 12:10 बजे हुआ। घटना के उस वक्त हुई जब मजदूर ओवरब्रिज पर वाइब्रेटिंग व कंक्रीट भरने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्रिज का निर्माणाधीन हिस्सा भरभराकर गिर गया और वहां काम कर रहे मजदूर उससे नीचे आ गिरे। गनीमत रही कि उस समय कोई मजदूर पुल के निचले हिस्से में मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह ओवरब्रिज लगभग 80 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है।

इंजीनियर ने माना तकनीकी चूक हुई

साइट इंजीनियर प्रवीण पांडे ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि कैपेसिटी से अधिक वाइब्रेटिंग कर दी गई थी, जिससे ब्रिज का हिस्सा असंतुलित होकर गिर गया। उन्होंने इसे तकनीकी चूक स्वीकार किया। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित निर्माण एजेंसी को सूचना दी गई है और हादसे की तकनीकी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।