कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पुलिस लाइन में हुई चोरी का किया खुलासा, सोने चांदी के ज़ेवरात बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी अकेले ही रहकर पहले रेकी करता है और रेकी करने के बाद सुने मकान को निशाना बनाकर, लोहे के सरिए से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है आरोपी शातिर चोर है जिसके विरुद्ध थाना सारंगपुर पर मारपीट ,गोवंश , आबकारी सहित कुल 06मामले दर्ज है।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी का दो दिवस का पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है।
शाजापुर दिनांक: शाजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 29 मई 2025 की रात्रि पुलिस लाइन क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग ₹2.5 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
यह कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री त्रिलोकचन्द्र पंवार के मार्गदर्शन में की गई। निरीक्षक संतोष वाघेला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा “त्रिनेत्र अभियान” के अंतर्गत CCTV फुटेज के माध्यम से घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की गई।
जांच में सामने आए संदिग्ध सलमान उर्फ "क्वार्टर" पिता महबूब अली निवासी सारंगपुर से पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की। आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी का आधा माल अकरम पिता महबूब (निवासी सारंगपुर) को सौंपा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी का दो दिवस का पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है।
घटना विवरणः'-दिनांक 29.05.25 को फरियादी नीलू पाल पति गुलाब सिंह पाल निवासी पुलिस लाइन और फरियादी विजय पाल पिता प्रताप सिंह झाला निवासी पुलिस लाइन के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दिनांक 28 -29 मई की दरमियानी रात को अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गया है दोनों फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 334/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस और 335/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया और दिनांक 28/2/25 को फरियादी सुनील पिता नारायण प्रसाद शर्मा निवासी आदर्श नवीन नगर शाजापुर की रिपोर्ट पर की मेरी सांची पार्लर की पीछे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सामान चुरा कर ले गया है अप क्र 123/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना क्षेत्र में बढती चोरी की वारदात को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम बनाई गई । उक्त टीम द्वारा मुखबिर से सूचना एंव सीसीटीवी कैमरो के आधार पर एक संदिग्ध के दिखाने पर संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ की गई जो आरोपी सलमान उर्फ सलमान क्वार्टर निवासी सारंगपुर के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी गया मश्रुका आरोपी सलमान और सलमान क्वार्टर एवं अकरम से चोरी गया मश्रुका सोने की अंगूठी 05, सोने के कान के टॉप्स 02 जोड़ी, सोने कान की बाली 01 जोड़, नाक के सोने के लौंग 06 नग, चांदी का करोंदा 01नग , चांदी की हाथ चूड़ी 04 नग, चांदी की पायल 05 जोड़ी, चांदी की बिछिया 04 जोड़, चांदी राखी 02 नग और चांदी के सिक्के 02 नग करीबन कुल 2 लाख 50 हजार रुपए का माल एवं आरोपी द्वारा चोरी करने के लिये इस्तेमाल किये गये उपकरण भी जप्त किये गये है।
वारदात का तरीका :-
आरोपी अकेले ही रहकर पहले रेकी करता है और रेकी करने के बाद सुने मकान को निशाना बनाकर, लोहे के सरिए से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है आरोपी शातिर चोर है जिसके विरुद्ध थाना सारंगपुर पर मारपीट ,गोवंश , आबकारी सहित कुल 06मामले दर्ज है।
उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष वाघेला, उनि अंकित मुकाती, उनि नवीन बिलवानिया, उनि राहुल पोरवाल,उनि जया सुनेरी, सायबर सेल टीम, प्रआर कपिल नागर, प्रआर जसवंत जाटव, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर रामचरण, आरक्षक शैलेंद्र शर्मा, आरक्षक लाखन सिंह, आरक्षक जितेंद्र सराहनीय भुमिका रही।