4 भारतीय क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग का आरोप, असम क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा एक्शन—4 खिलाड़ी सस्पेंड

भारतीय क्रिकेट में पहले भी कई बार मैच फिक्सिंग से जुड़े कांड हुए हैं, जिसने देश में इस खेल की छवि को दाग लगाया है. अब एक बार फिर ये जिन निकल आया है और उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है क्योंकि ये मामला सीधे BCCI सचिव के होम स्टेट से आया है.

4 भारतीय क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग का आरोप, असम क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा एक्शन—4 खिलाड़ी सस्पेंड

भारतीय घरेलू क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की घटना सामने आई है. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने 4 खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है.

डोमेस्टिक क्रिकेट में मैच फिक्सिंग से बवाल मच गया है. असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने तगड़ा एक्शन लेते हुए चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. ये खिलाड़ी असम को विभिन्न स्तरों पर रिप्रेजेंट कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों पर भ्रष्ट कामों में शामिल होने और असम टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों को प्रभावित करने तथा उकसाने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं.

सस्पेंड किए गए चार खिलाड़ियों में अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी, और अभिषेक ठाकुरी के नाम हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. इन आरोपों के सामने आने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने इस मामले की जांच की है. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मामले में आपराधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

ACA ने जारी की रिलीज

ACA ने शुक्रवार को जारी एक रिलीज़ में बताया, 'पहली नजर में, ऐसा प्रतीत होता है कि ऊपर बताए गए चार खिलाड़ी गंभीर गलत कामों में शामिल हैं, जिससे खेल की ईमानदारी पर असर पड़ रहा है. हालात और बिगड़ने से रोकने के लिए खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया है.' सस्पेंशन की अवधि के दौरान, ये खिलाड़ी असम क्रिकेट एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट यूनिट्स या उनसे जुड़े क्लबों के तहत होने वाले किसी भी राज्य-स्तरीय टूर्नामेंट या मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. साथ ही, वे मैच रेफरी, कोच, अंपायर आदि के तौर पर काम करने सहित क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे.

कब तक रहेंगे सस्पेंड?

रिलीज में कहा गया है, 'जांच के अंतिम परिणाम और/या एसोसिएशन के किसी अन्य निर्णय तक सस्पेंशन जारी रहेगा.' असम क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार (12 दिसंबर, 2025) को इन चार खिलाड़ियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच, गुवाहाटी में FIR भी दर्ज कराई है.