संवेदनशील डीएम का बड़ा दिल — दिव्यांग अनीस को दिया 20,000 रुपये का सहारा, साथ में दुकान लगाने की जगह भी दिलवाई!
उरई में दिव्यांग युवक मोहम्मद अनीस को कोंच बस स्टैंड के पास दुकान लगाने में दिक्कत हो रही थी। समस्या सुनकर जिलाधिकारी ने 10 हजार रुपये स्वयं और 10 हजार रुपये समाज कल्याण विभाग से दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही एसडीएम को दुकान लगाने की जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कोंच बस स्टैंड के पास दुकान लगाने में आ रही थी दिक्कत, जिलाधिकारी ने तुरंत मदद की पहल
कोंच बस स्टैंड पर दुकान लगाने में आ रही थी बाधा, डीएम ने दिलाया आर्थिक सहारा और स्थान
उरई। आज एक दिव्यांग युवक मोहम्मद अनीस जिलाधिकारी के पास पहुंचा और उसने बताया कि वह कोंच बस स्टैंड के पास जूतों की दुकान सड़क पर लगाता है। लेकिन अब वहां के कुछ दुकानदार उसे दुकान नहीं लगाने दे रहे है। उसके ऊपर परिवार पालने की जिम्मेदारी है। इस पर संवेदनशील जिलाधिकारी ने दस हजार रुपये स्वयं और दस हजार रुपये समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से दिलाने का आश्वासन दिया।उन्होंने एसडीएम से कहा कि आप कोंच बस स्टैंड के पास ढाला लगवा दें ताकि यह गरीब दिव्यांग अपना और अपने परिवार का पेट पाल सके।