बांग्‍लादेश : पूर्व आर्मी जनरल के बिगड़े बोल,जब तक भारत के टुकड़े नहीं होते.. देश को तोड़ने के सपने देख रहा 'बांग्लादेशी नया मुंगेरीलाल

बांग्‍लादेश के पूर्व ब्रिगेडियर जनरल ने भारत के खिलाफ बहुत भड़काऊ बयान दिया है। पूर्व जनरल अब्‍दुलाहिल अमान आजमी ने कहा कि जब तक भारत के टुकड़े नहीं हो जाएंगे बांग्‍लादेश में शांति नहीं आएगी।

बांग्‍लादेश : पूर्व आर्मी जनरल के बिगड़े  बोल,जब तक भारत के टुकड़े नहीं होते.. देश को तोड़ने के सपने देख रहा 'बांग्लादेशी  नया मुंगेरीलाल

बांग्लादेश के एक पूर्व आर्मी जनरल ने कहा है कि जब तक भारत टुकड़ों में नहीं बंट जाता तब तक बांग्लादेश में पूरी शांति नहीं आएगी। अब्दुल्लाहिल अमान आजमी जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख रह चुके गुलाम आजम के बेटे हैं।

बांग्लादेश के कुछ रिटायर्ड जनरल भी पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तरह भारत को लेकर खतरनाक सपने देख रहे हैं. बांग्लादेश की सेना से रिटायर ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आज़मी ने इंडिया के खिलाफ नफरत उगलते हुए कहा है कि, 'जब तक भारत के टुकड़े टुकड़े नहीं हो जाते हैं बांग्लादेश में संपूर्ण शांति स्थापित नहीं हो सकती है

अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का भारत विरोध का पुराना इतिहास है. बांग्लादेश की सेना में लंबे समय तक काम कर चुका जनरल आजमी 1971 में युद्ध अपराध का दोषी ठहराया जा चुका जमात-ए-इस्लामी के नेता गुलाम आजम का बेटा है. जमात-ए-इस्लामी का चीफ रहे गुलाम आजम को 

1971 में हिंदुओं और आजादी के समर्थक बंगालियों के नरसंहार के लिए दोषी ठहराया गया था. 

एक वीडियो में अब्दुल्लाहिल अमान आजमी कहता है कि, 'भारत जब तक टुकड़े-टुकड़े नहीं हो जाएगा, कयामत तक वह बांग्लादेश को शांतिपूर्वक रहने नहीं देगा. हमारे देश की मीडिया, हमारी सांस्कृतिक दुनिया, हमारे बुद्धिजीवियों के संसार में हर जगह भारत दखल देता है. पानी के मुद्दे पर जो लोग हमारे लिए अड़चन पैदा कर रहे हैं, हमारे लोगों को जिस तरह मारा जा रहा है, फिर व्यापारिक असमानता भी है. इन सब का जिक्र छोड़ भी दिया जाए तब भी समस्या बड़ी है."

आसिम मुनीर जैसा मुंगेरीलाल का सपना

पाकिस्तान का आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत को पाकिस्तान की पुरानी रणनीति "ब्लीड इंडिया विद अ थाउजैंड कट्स" के तहत परेशान करना चाहता है.यह रणनीति भारत को सीधी जंग के बजाय प्रॉक्सी युद्ध, आतंकवाद, अलगाववाद और आंतरिक अस्थिरता के जरिए धीरे-धीरे कमजोर करने की है. इसका मकसद भारत को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से तोड़ना है, ताकि यह "टुकड़े-टुकड़े" हो जाए.

बांग्लादेश का रिटायर्ड जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी भारत के खिलाफ पहले में विषवमन कर चुका है. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद इसी शख्स ने बांग्लादेश के राष्ट्रगान और संविधान को बदलने की मांग की थी. सितंबर 2024 में इस शख्स ने कहा था कि, 'हमारा वर्तमान राष्ट्रगान हमारे स्वतंत्र बांग्लादेश के अस्तित्व के विपरित है. यह बंगाल विभाजन और दो बंगालों के विलय का काल दर्शाता है. दो बंगाल को एकजुट करने के लिए बना राष्ट्रगान एक स्वतंत्र बांग्लादेश का राष्ट्रगान कैसे बन सकता है. 1971 में इसे हम पर भारत ने थोपा था.'

अपने ताजा भड़काऊ वीडियो में रिटायर्ड जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने कहा कि जब शेख साहब (शेख मुजीब) का पतन हुआ, तब भारत ने उन लोगों को तुरंत बुला लिया. भारत ने उन्हें कैंप बनाए, उनके लिए आश्रय, खाना, हथियार, प्रशिक्षण और भत्ता तक दिया. 1975 से 1996 तक अलग-अलग स्तरों पर पहाड़ी क्षेत्रों में हमारी यह समस्या जारी रही

अमान आजमी ने कहा कि 1996 में अवामी लीग सत्ता में आई और 2 दिसंबर 1997 को उन्होंने यह तथाकथित शांति समझौता किया, जो असल में सिर्फ एक दिखावा था.