बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा की तबीयत बिगड़ी,हालत बेहद नाजुक, अस्पताल में भर्ती, पार्टी बोली- दुआ कीजिए
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चीफ खालिदा जिया की हालत नाज़ुक है। हार्ट व फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद उन्हें एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कर आईसीयू निगरानी में रखा गया है।
बांग्लादेश नेशनल पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया गंभीर बीमारियों से लड़ रही हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने पर एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें एक साथ हार्ट और फेफड़ों से संबंधित गंभीर बीमारी हो गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
ढाकाः बांग्लादेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। शेख हसीना की मुख्य प्रतिद्वंद्वी और ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक हो गई है। इससे बांग्लादेश की सियासत में खलबली मच गई है। खालिदा के एक करीबी सहयोगी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस