अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की प्रादेशिक बैठक हुयें दो फैसलें जिंसी संत रविदास मंदिर को मेट्रो से सुरक्षित रहने एवं कौम के शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को सम्मान दिलाने हेतु मुख्यमंत्री से मिला जायेगा
भोपाल के जिंसी चौराहा स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की प्रादेशिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेट्रो निर्माण से प्रभावित हो रहे संत रविदास मंदिर को सुरक्षित रखने और शहीद वीर मनीराम अहिरवार को उचित सम्मान दिलाने हेतु प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में अमृतवाणी एवं बेगमपुरा संदेश यात्रा निकालने, जनगणना में ‘रविदासिया धर्म’ दर्ज कराने और दिसंबर में भोपाल में प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

___________________________
मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
दिसंबर में भोपाल में होगा प्रदेश स्तरीय रविदासिया समाज महासम्मेलन
भोपाल। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की प्रादेशिक बैठक जिंसी चौराहा वर्षों पुराने अहिरवार समाज के अराध्य देव संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर परिसर में प्रदेश भर के संत रविदास जी के अनुयायी और सेवादारो की प्रादेशिक बैठक हुई। जिसके मुख्य अतिथि धन्नालाल जोड़वाल प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन विशेष अतिथि भुजबल अहिरवार पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार थे। जबकि अध्यक्षता गुरु वाणी के प्रचारक राधाकिशन दास महाराज ने की।
बैठक में कबीर साहेब मिशन के महंत परमसुख दास महाराज की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं। वही मंच का संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माधव सिंह अहिरवार ने किया। संगठन के प्रदेश भर के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष गणों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव जी महाराज के आदेशानुसार भोपाल की राजधानी में यह बैठक थी। जिसके महत्वपूर्ण मुद्दे इस प्रकार से थे। मध्यप्रदेश के हर जिले में सतगुरु श्री रविदास जी महाराज जी की अमृतवाणी एवं बेगमपुरा संदेश यात्रा निकाली जाये। मध्यप्रदेश के समस्त रविदास समाज जनगणना में अपनी जाति स्पष्ट लिखाये। वही धर्म के कालम में अपना रविदासिया धर्म लिखाये। मध्यप्रदेश स्तरीय रविदासिया समाज महासम्मेलन भोपाल में आयोजित दिसम्बर माह में किया जाये। उपरोक्त मुद्दे पर चर्चा कर पारित किया गया।
रविदासिया कौम के सन 1942 के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी जो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। जिन्हें अंग्रेजों द्वारा यातनाएं देकर खत्म कर दिया है। जिन्हें आज तक सम्मान नही दिया और न ही उनकी जन्म भूमि पर स्मारक नही बनाया यह पूरी समाज के साथ अन्याय किया गया है। वही भोपाल राजधानी में मेट्रो का काम जारी है। जहां पर बहुत ही आवश्यक है वहां पर सबसे पहले काम हो। लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिंसी चौराहा पर प्रचीन संत रविदास जी का मंदिर है। जिसका लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा मेट्रो में लिया जा रहा है। जिससे मंदिर का ही रुप नष्ट हो सकता है। अहिरवार समाज के पूर्वजों की धरोहर के रूप में संत रविदास जी का मंदिर जिसका किसी भी प्रकार से नुकसान न होकर मध्यप्रदेश सरकार मंदिर के निर्माण रखरखाव हेतु अनुदान राशि समिति के लिए प्रदान करें।
उक्त मांग को लेकर रविदासिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलने जायेगा। यह प्रदेश की बैठक में सभी ने निर्णय लिया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सतगुरु रविदास जी महाराज के पूजन अर्चन महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी एवं बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सभी के अपने अपने विचार दिये और मुद्दों पर शीघ्र मुख्यमंत्री ने मिलने का फैसला लिया। बैठक के अंत में कबीर मिशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक इंदर सिंह वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।