MP के लव जिहाद कांड में नया मोड़, लड़की ने शेयर किया वीडियो कहा- मैं अपनी मर्जी से गई और शादी की

दमोह के हटा क्षेत्र में लव जिहाद का मामला नया मोड़ ले चुका है. बीएससी छात्रा आराधना गौतम ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उसने अपनी मर्जी से सरवर खान से शादी की है. उसने कहा कि वह सरवर को 7 साल से जानती है और उसे पहले से उसके धर्म का पता था.

MP के लव जिहाद कांड में नया मोड़, लड़की ने शेयर किया वीडियो  कहा- मैं अपनी मर्जी से गई और शादी की

दमोह के कथित लव जिहाद मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। अब युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अपनी मर्जी से सरवर के साथ गई और शादी कर ली। साथ ही वह सात साल से सरवर के मुस्लिम होने की बात जानती है।

हटा: Hatta News: हटा के चर्चित लव जिहाद मामले में घर से भागी युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। सरबर ख़ान नाम से बनी इंस्टा आईडी से जारी वीडियो में युवती ने कहा है कि दोनों ने अपनी मर्ज़ी से शादी की है। सरबर ख़ान के साथ की गई इस शादी में लड़के यानी सरबर ख़ान द्वारा कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं की गई है।

युवती का कहना है कि वह 9 अगस्त को दोपहर 2 बजे अपनी इच्छा से सरबर ख़ान के साथ गई थी। वह सरबर को पिछले 7 वर्षों से जानती है और यह भी जानती है कि वह मुस्लिम है। उसने स्पष्ट किया है कि सरबर ने नाम बदलकर उसे गुमराह नहीं किया और न ही फंसाया है। युवती ने यह भी कहा है कि इस मामले में उसके परिवार वालों का कोई हाथ नहीं है अतः उन्हें प्रताड़ित न किया जाए।

युवती ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान उसे या सरबर को कुछ होता है तो इसके ज़िम्मेदार उसके परिवार वाले और अन्य लोग होंगे। वायरल वीडियो सामने आने के बाद हटा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही लोकेशन ट्रेस कर युवती को दस्तयाब कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठन के लोग भड़के

लड़की का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन के लोग भड़क गए हैं. विहिप नेता अजय खत्री ने दावा किया कि वीडियो दबाव में बनाया गया है और इसमें एडिटिंग के कई निशान हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई तभी सामने आएगी जब पुलिस लड़की को उसके माता-पिता के सामने लाएगी. 

लड़की है बालिग

वहीं, पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है, इसलिए उसके बयान अहम होंगे. फिलहाल साइबर सेल की मदद से लड़की और सरबर की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. दोनों की मौजूदगी अज्ञात है और पुलिस की प्राथमिकता है कि लड़की को सुरक्षित बरामद किया जाए.