भाजपा विधायक ने sp पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप,सीएम को लिखी चिट्ठी,तबादला विवाद पहुंचा CM तक

गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक और एसपी का है। विधायक प्रियंका पेंची ने गुना एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया

भाजपा विधायक ने sp पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप,सीएम को लिखी चिट्ठी,तबादला विवाद पहुंचा CM तक

एमपी में बीजेपी की एक महिला विधायक ने अपने गृह जिले के एसपी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, विधायक ने सीएम मोहन यादव को पत्र भी लिखा है

गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की सबसे युवा विधायक प्रियंका पेंची ने गुना जिले के एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामले में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में गुना जिले में हुए पुलिसकर्मियों के तबादलों में उनकी अनदेखी की बात कही है, बताया जा रहा है कि यह पत्र 29 मई को ही भेजा गया था, जो अब सामने आया है. ऐसे में बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची का पत्र सामने के बाद गुना जिले में राजनीतिक पारा गर्मा गया है, क्योंकि तबादलों को लेकर लगातार राजनीतिक गर्माहट बढ़ी हुई है, ऊपर से विधायक का एसपी की शिकायत करने से और सियासत शुरू हो गई है. 

गुना जिले का है मामला 

बताया जा रहा है कि हाल ही में गुना जिले के एसपी अंकित सोनी ने जिले में टीआई, एसआई, एसआई, हवलदार और आरक्षकों के तबादलों की सूची जारी की थी, जिसमें कई थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया था. चाचौड़ा के थाना प्रभारी मछलू सिंह मंडेलिया को यहां से हटाकर गुना पुलिस लाइन में भेजा गया था, जबकि कुंभराज थाना प्रभारी नीरज राणा को बमोरी थाना और मृगवास थाना प्रभारी पंकज सिंह कुशवाह को जमने थाने में पदस्थ किया गया था, बता दें कि कुंभराज और मृगवास थाने भी चाचौड़ा विधानसभा में ही आते हैं, जहां से प्रियंका पेंची विधायक हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक इन ट्रांसफरों से नाराज हैं, जिस पर उनकी तरफ से आपत्ति भी जताई गई थी, उन्होंने इस मामले की जानकारी सीएम मोहन यादव और ग्वालियर रेंच के आईजी को भी फोन पर दी थी. 

बताया जा रहा है कि हाल ही में गुना जिले के एसपी अंकित सोनी ने जिले में टीआई, एसआई, एसआई, हवलदार और आरक्षकों के तबादलों की सूची जारी की थी, जिसमें कई थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया था. चाचौड़ा के थाना प्रभारी मछलू सिंह मंडेलिया को यहां से हटाकर गुना पुलिस लाइन में भेजा गया था, जबकि कुंभराज थाना प्रभारी नीरज राणा को बमोरी थाना और मृगवास थाना प्रभारी पंकज सिंह कुशवाह को जमने थाने में पदस्थ किया गया था, बता दें कि कुंभराज और मृगवास थाने भी चाचौड़ा विधानसभा में ही आते हैं, जहां से प्रियंका पेंची विधायक हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक इन ट्रांसफरों से नाराज हैं, जिस पर उनकी तरफ से आपत्ति भी जताई गई थी, उन्होंने इस मामले की जानकारी सीएम मोहन यादव और ग्वालियर रेंच के आईजी को भी फोन पर दी थी.