दौड़ती बस बनी आग का गोला, खतरे में पड़ी 50 यात्रियों की जान, गुड़गांव से पन्ना जा रही थी बस,चालक की सूझबूझ से बची 45 यात्रियों की जान
ग्वालियर में गुड़गांव से पन्ना जा रही एक यात्री बस में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. बस में 50 लोग सवार थे, लेकिन ड्राइवर ने टायर से चिंगारी देखते ही बस रोककर सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के 20 मिनट के भीतर पूरी बस जलकर खाक हो गई.
कल देर रात चलती वीडियो कोच में भीषण आग लगने से पूरी बस जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई।
Burning Bus: गुड़गांव से पन्ना आ रही यात्री बस पर अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। जिससे चलती बस में आग भभक गई। बस में 50 यात्री यात्रियों समेत बच्चे सवार थे। इससे सभी की जान पर बन आई। मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर बस पर गिर गई
सभी यात्री और बच्चे सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक आग भड़कते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को जैसे-तैसे बड़ी मुश्किल से बस से सुरक्षित निकाल लिया। जिससे सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं बच्चों को भी धधकती आग के बीच से सुरक्षित निकाल लिया गया
मामले की सूचना मिलते ही ग्वालियरपुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल का जायजा लिया। वहां बस में आग लगने से घबराए यात्रियों से भी की बात की। आगे की कार्रवाई शुरू की।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस