प्रशासनिक फेरबदल, आधा दर्जन आईपीएस एवं एसपीएस अफसरों के तबादलें , जानें किसे मिली कौनसी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक आशीष खरे अब छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। सरकार ने सोमवार को छह आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए।
मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। विभाग के आधा दर्जन आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
MP Police- मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। विभाग के आधा दर्जन आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अफसरों को विभिन्न जिलों में अहम दायित्व दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
किस-किस का हुआ तबादला
इसमें अनु बेनिवाल एसडीओपी मनावर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, सर्वप्रिय सिन्हा एसडीओपी बैरसिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, आदित्य पटले सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर इंदौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर, मंजीत सिंह चावला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा जोन इंदौर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर ग्रामीण जोन पदस्थ किया है। वहीं, रश्मि धुर्वे डाबर सहायक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन का इंदौर किया गया तबादला निरस्त कर पदस्थापना यथावत रखी गई है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस