IAS अफसर’ के बयान से मचा बवाल, सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- मुंह काला करने पर 51 हजार का इनाम

अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा ने आरक्षण के संबंध में दिए बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है। राष्ट्रीय सनातन सेना ने वर्मा का मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

IAS अफसर’ के बयान से मचा बवाल, सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- मुंह काला करने पर 51 हजार का इनाम

राष्ट्रीय सनातन सेना ने संतोष वर्मा के बयान की निंदा की और मुंह काला करने वाले को 51000 रुपये का इनाम घोषित किया।

बयान को समाज तोड़ने वाला बताते हुए राष्ट्रीय सनातन सेना ने कार्रवाई की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।

भोपाल। अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा के बयान पर बवाल हो गया है। उन्होंने कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर दे, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जाहिर करते हुए निंदा की है। वहीं, राष्ट्रीय सनातन सेना ने IAS संतोष वर्मा का मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। 

ऐसे बयान समाज को तोड़ने का काम करते हैं

राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा इस तरह के बयान समाज को तोड़ने का काम करते हैं। जिस तरह से ब्राह्मण समाज को टारगेट करके बहन-बेटियों के लिए जो बयान दिया है। इस तरह की गलत टिप्पणी की है, वह घोर निंदनीय है। क्योंकि किसी भी समाज की बहन बेटी, सर्व समाज के लिए सम्मान का विषय है। इस तरह से ये अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए बहन-बेटियों को टारगेट कर रहा है, यह घोर निंदनीय है। राष्ट्रीय सनातन सेना भारत, शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री से कहती है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करें नहीं तो उग्र आंदोलन होगा। कोई भी व्यक्ति आईएएस संतोष वर्मा का जो भी मुंह कला करेगा उसे 51000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस आतंकवादी का मुंह काला होना ही चाहिए

सपाक्स ने कहा FIR की जाए

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का बेटियों पर दिए बयान पर सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं रिटायर्ड IAS डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि इससे घटिया निर्दिष्ट और निंदनीय बयान नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्ति को सामाजिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है। जो अपनी बेटी और दूसरे की बेटी में इतना फर्क करता हो, ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। अजाक्स, सपाक्स, ओबीसी सबको बहिष्कार करना चाहिए, FIR होना चाहिए और गिरफ्तार करना चाहिए। सरकार को भी ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करना चाहिए।

IAS संतोष वर्मा ने माफी मांगी

इस संबंध में IAS संतोष वर्मा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। 27 मिनट के भाषण से जानबूझकर 9 सेकंड का वायरल किया गया। असली और नकली अजाक्स की लड़ाई में ये सब किया गया है। मेरी बेटी की शादी भी दूसरे समाज में हुई है। मैंने दान नहीं, कन्यादान शब्द का इस्तेमाल किया था। मैं खुद सनातनी हूं और खूब पूजा-पाठ करता हूं।