IAS ने युवक को जड़े थप्पड़ :नरसिंहपुर में पुजारी से कहा- तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा; नर्मदा घाट पर पेशाब करने से नाराज थे
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के बरमान घाट पर नर्मदा किनारे पेशाब करने को लेकर जिला पंचायत सीईओ और आईएएस अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा युवक को थप्पड़ मारने और पुजारी को धमकी देने का वीडियो वायरल हो गया है. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है और कार्रवाई की मांग उठ रही है.
नर्मदा घाट पर पेशाब करने से नाराज जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश ने युवक से की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
नरसिंहपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ और IAS अधिकारी गजेंद्र नागेश का कथित रूप से अभद्र व्यवहार सामने आया है। नर्मदा तट पर पेशाब करने से नाराज अधिकारी ने एक युवक को थप्पड़ मार दिए। बीच-बचाव करने पर वहां मौजूद पुजारी को भी धमकी दी गई। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है, लेकिन सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया।
आरोप है कि IAS अधिकारी ने सार्वजनिक स्थान पर युवक के साथ मारपीट की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने अधिकारी के व्यवहार को प्रशासनिक मर्यादाओं के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
घाट के पास पेशाब करने पर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, बरमान रेत घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाला युवक दुकान के पीछे नर्मदा तट की ओर पेशाब करने गया था. उसी दौरान मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने युवक पर आपत्ति जताई और गुस्से में उसे दो थप्पड़ मार दिए. वीडियो में उनके साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी भी युवक को थप्पड़ मारता दिख रहा है. इतना ही नहीं, अधिकारी द्वारा दुकान तुड़वाने और दोबारा घाट क्षेत्र में नजर न आने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है
बीच-बचाव करने पर पुजारी को दी गई धमकी
घटना के समय वहां मौजूद बरमान घाट के पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने जब हस्तक्षेप किया और शौचालय की व्यवस्था न होने की बात कही, तो अधिकारी और अधिक भड़क गए. पुजारी का आरोप है कि सीईओ ने उनसे कहा-“तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा.” पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत सौंपी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो वायरल होते ही बढ़ा आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि उच्च पद पर बैठे अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार न केवल अमानवीय है, बल्कि कानून के खिलाफ भी है. कर्मकांडी ब्राह्मण संघ ने भी बरमान में पूजन-पाठ के लिए निर्धारित स्थान और पुजारी को दी गई धमकी को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए सीईओ पर कार्रवाई की मांग की है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस