थप्पड़ कांड:स्वामी प्रसाद मौर्य को सार्वजनिक कार्यक्रम में थप्पड़, रायबरेली में हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का शहर के साथस मोटल चौराहा पर स्वागत हो रहा था। इस दौरान दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद समर्थकों ने दोनों युवकों को पीटा। पुलिस ने पिटाई करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। सीओ सदर अमित सिंह ने कहा पकड़े गए युवकों की अभी पहचान नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा।
रायबरेली पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो युवकों ने स्वागत के दौरान हमला कर दिया। हालांकि, इस दौरान मौजूद उनके समर्थकों ने हमलावरों को पकड़ लिया और मारपीट की।
Swami Prasad Maurya News: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर यूपी के रायबरेली में उनका स्वागत करने के बहाने आए दो युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने उन्हें पीछे से सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओें ने आरोपी युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने आरोपी युवकों को बड़ी मुश्किल से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के चंगुल से बचाया और अपने साथ ले गई।
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को फतेहपुर जा रहे थे। इस दौरान वह रायबरेली में रुके। शहर के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला बोला। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मालाएं पहनाई जा रही हैं। इसी दौरान पीछे से एक हाथ उनकी तरफ बढ़ता है।
सेकेंडों में एक युवक ने पीछे से मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया और भागने लगा। इस बीच भीड़ ने आरोपी युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस युवकों को स्वामी प्रसाद मौर्य के गुस्साए समर्थकों से बचाने के लिए जूझती रही लेकिन समर्थकों ने उन्हें जमकर पीटा। पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को समर्थकों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। इस घटना की क्षेत्र में माहौल गरमा गया है।
मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने कहा है कि आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। वे आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। समर्थकों की पिटाई से आरोपी युवक घायल हो गए हैं। पुलिस उन्हें किसी तरह बचाकर मौके से अपने साथ ले गई है।