पत्रकार बीमा योजना में अब 30 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन,जानें पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी गई है। योजना की पूरी जानकारी जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट mpinfo.org पर उपलब्ध है।

आवेदन की नई अंतिम तिथि: ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है।
लाभार्थी: योजना पत्रकारों के स्वास्थ्य और दुर्घटना सुरक्षा के लिए।
जानकारी का स्रोत: योजना से संबंधित विवरण जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट mpinfo.org पर उपलब्ध।
भोपाल,पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 27 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2025 तक कर दी गयी है। योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://www.mpinfo.org/ पर उपलब्ध है।
पत्रकार बीमा: पात्रता शर्तें (Eligibility)
उम्र सीमा: बीमा योजना के लिए 21 से 70 वर्ष तक के पत्रकार पात्र होंगे। इसमें पत्रकार के साथ पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे (अधिकतम 25 वर्ष तक) व माता-पिता (पत्रकार आश्रित) भी शामिल किए जा सकते हैं।
पत्रकार बीमा योजना में जनसंपर्क विभाग से अधिकृत, अधिमान्य या संस्तुत पत्रकारों के अलावा नई दिल्ली स्थित मप्र भवन में कार्यरत पत्रकार भी शामिल किए जाएंगे। स्वतंत्र/गैर अधिमान्य पत्रकारों को 50% प्रीमियम स्वयं वहन करनी होगी।
पत्रकार बीमा योजना के लाभ (Benefits)
स्वास्थ्य बीमा: ₹4 लाख तक का कवर।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा: ₹10 लाख तक का कवर।
स्वास्थ्य बीमा का विकल्प: ₹2 लाख या ₹5 लाख तक का कवर, पत्रकार की पसंद के अनुसार।
गंभीर बीमारियों पर ₹4 लाख अतिरिक्त कवर मिलेगा।
बीमा कवरेज : 60 वर्ष तक 85% बीमा कवरेज मिलता है। जबकि, 61–70 वर्ष तक 75%
प्रीमियम सहयोग: 50% प्रीमियम राज्य सरकार और 50% पत्रकार को स्वयं भरना होगा।
कैशलेस इलाज : नीति में शामिल अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा। आवश्यकता होने पर सरकारी अस्पतालों से अनुमोदन लेकर निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा।
पत्रकार बीमा योजना: विशेष जानकारी
पत्रकार बीमा एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा। हर साल प्रीमियम भुगतान कर इसका नवीनीकरण आवेदन भरना होता है। पॉलिसी के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची और अन्य जानकारी जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है।
पत्रकार बीमा कैसे करें आवेदन?
जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकृत वेबसाइट mdindiaonline.com/mpgovt पर जाएं।
पत्रकार बीमा योजना के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी फिल कर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
प्रीमियम का भुगतान करें (आधा भाग ही भरना होगा)।
सबमिट बटन पर क्लिक करें और रसीद डाउनलोड करें।
क्या कहते हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव?
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, पत्रकार समाज को दिशा देते हैं। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बीमा योजना में इस वर्ष भी गत वर्ष की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा और किसी भी वृद्धि को सरकार खुद वहन करेगी।