भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का विवादित बयान: "दिग्विजय के समय सड़कों की हालत ओम पुरी जैसी थी, हमने श्रीदेवी जैसी बनाई"
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं।सोमवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी भोपाल पहुंचे थे। यहां पर मीडिया से बातचीत में उनसे खराब सड़कों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया।

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लोधी ने एमपी की सड़कों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में सड़कें 'ओमपुरी' जैसी थीं.
मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों की बिगड़ी हालत को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटा है। वहीं सत्ताधारी दल के विधायक प्रतीम लोधी ने इस पर अजीब बयान दिया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय में तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।
शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल पहुंचे थे। मीडिया ने खराब सड़कों को लेकर उनसे सवाल किया था।
प्रीतम ने कहा था- देश में चलेगा मोदी-लोधी सिक्का भाजपा विधायक प्रीतम लोधी पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। करीब 2 महीने पहले जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा था कि देश में मोदी और लोधी का सिक्का चलेगा। जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज का बहुत भला होने वाला है। ओबीसी समाज इससे उभर कर आएगा।
प्रीतम लोधी ने कहा था कि जातिगत जनगणना के फैसले से मोदी जी ने लोधी समाज का तो बहुत बड़ा उद्धार कर दिया है। मप्र में 40 और 80 सीटें उत्तर प्रदेश में लोधी बाहुल्य हैं। यूपी में 80 और मप्र में 40 विधायक बन सकते हैं। सरकारों में भागीदारी बन सकती है, तो लोधी एंड मोदी बन सकता है। ये भी एक सिक्का चल जाएगा। इससे समझ लीजिए, देश का कितना भला होगा।