देश को चोर कहने वाले खुद बताएं कि वह खरबपति कैसे बने : इंजी. दिवाकर सिंह,  सिंह बोले, राजनीतिक लुटेरों की संपत्ति की जांच हो, जनता को गुमराह करने वालों का सच सामने आए

श्रीजनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर सिंह ने कहा कि देश की तरक्की में अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपति अहम भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें चोर कहना गलत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि असली चोर वही नेता हैं जो जनता को गुमराह कर देश की संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि कई बड़े नेता न्यायालय की कृपा से जमानत पर बाहर हैं और वही ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग व प्रधानमंत्री तक को बदनाम कर रहे हैं।

देश को चोर कहने वाले खुद बताएं कि वह खरबपति कैसे बने : इंजी. दिवाकर सिंह,   सिंह बोले, राजनीतिक लुटेरों की संपत्ति की जांच हो, जनता को गुमराह करने वालों का सच सामने आए

देश को चोर कहने वाले नेता खुद असली लुटेरे : इंजी. दिवाकर सिंह

अडानी-अंबानी को चोर बताना गलत, वे देश की तरक्की का इंजन हैं

जनता को गुमराह करने वालों का सच सामने आना चाहिए 

जमानत पर बाहर नेता ही कर रहे देश की संस्थाओं को बदनाम

भोपाल। श्रीजनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर सिंह ने देश की राजनीति और संस्थाओं पर हो रहे हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अडानी और अंबानी जैसे बड़े कारोबारी लाखों-करोड़ों रुपए का टैक्स देते हैं, करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में योगदान करते हैं तथा देश की तरक्की का इंजन हैं। इसके बावजूद उन्हें ‘चोर’ कहकर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हें चोर कहने वाले नेता खुद देश की असली लूट के सरगना हैं। इंजी. श्री सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि असल में ये खुद चोर हैं, इसलिए हर जगह इन कथित नेताओं को चारों ओर चोरी ही दिखाई देती है। इंजीनियर दिवाकर सिंह ने कहा कि जनता को गुमराह करने वाले ये राजनीतिक लुटेरे देश की छवि मिट्टी में मिला रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि असली चोरों का चेहरा बेनकाब किया जाए।

जो न्यायालय की कृपा से बाहर, वही कर रहे बदनाम :

श्रीजनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. दिवाकर सिंह ने सियासत के उन चेहरों पर सीधा वार किया है जो अदालत की दया पर जमानत पाकर जेल से बाहर हैं और देश की हर संस्था को बदनाम करने में लगे हैं। सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो नेता न्यायालय की कृपा से जमानत पर बाहर हैं, वही देश की जनता के विश्वास की धरोहर रही संस्थाओं, चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई और यहां तक कि प्रधानमंत्री तक को ‘चोर’ बताकर देश की छवि खराब कर रहे हैं। इंजीनियर श्री सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे नेताओं की संपत्ति की जांच की जाए। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित देश के कई पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बिना उद्योग-धंधा चलाए, ये नेता खरबपति कैसे बन गए। श्रीजनता पार्टी अध्यक्ष ने खुले शब्दों में मांग की कि इन नेताओं की संपत्ति की गहन जांच होनी चाहिए ताकि इनकी अकूत संपत्ति का खुलासा जनता के सामने हो सके।