तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में मांगा जवाब
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी (EPIC नंबर ) रखने के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिख कर उनके द्वारा दिखाए गए ईपिक का ब्यौरा देने को कहा गया है।

दो EPIC नंबर रखने पर तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दीघा निर्वाचन क्षेत्र से मांगा गया स्पष्टीकरण
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण के बाद पहल ड्राफ्ट आया तो आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने का मुद्दा उठाया जबकि बाद में सामने आया कि उनके पास दो दो वोटर आईडी है। अब इस मामलें में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
दरअसल, तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर चुनाव आयोग ने जो नोटिस भेजा है, उसमें तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस का लेटर दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भेजा है और EPIC का ब्योरा मांगा है।
चुनाव आयोग की जांच शुरू
चुनाव आयोग ने Tejashwi Yadav को नोटिस जारी कर RAB2916120 EPIC नंबर के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग का कहना है कि यह EPIC नंबर फर्जी हो सकता है क्योंकि इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। जांच के तहत तेजस्वी से दोनों वोटर कार्ड की मूल प्रतियां मांगी गई हैं।
कानूनी दृष्टिकोण से मामला गंभीर
भारत में एक नागरिक के पास केवल एक वैध वोटर आईडी कार्ड हो सकता है। दो वोटर कार्ड रखना गैरकानूनी है और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत यह अपराध माना जाता है। दोषी पाए जाने पर एक साल की जेल या जुर्माना हो सकता है।
Tejashwi Yadav ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनका EPIC नंबर बदला गया है और यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
विपक्ष का हमला तेज
Tejashwi Yadav के इस विवाद पर बीजेपी और जेडीयू के नेता हमलावर हो गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इसे कानून का उल्लंघन बताया है। वहीं, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि Tejashwi Yadav के पास दो EPIC नंबर कैसे हो सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी ने जनता को भ्रमित करने की कोशिश की।
चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज
यह मामला बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। अगर तेजस्वी पर लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो यह उनके लिए बड़ी राजनीतिक और कानूनी मुश्किल खड़ी कर सकता है।