पुल निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग के लिय जिलाधिकारी को जन संघर्ष मोर्चा ने दिया ज्ञापन

जन संघर्ष मोर्चा ने सुहाग महल नाले पर बंद मार्ग के स्थान पर वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम के निर्देश पर दो घंटे में ठेकेदार ने कार्य शुरू कर दिया, लेकिन पानी की निकासी के लिए चार पीपे डाले जा रहे हैं जबकि मौके की स्थिति के अनुसार छह पीपे ज़रूरी हैं।

पुल निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग के लिय जिलाधिकारी को जन संघर्ष मोर्चा ने दिया ज्ञापन

सुहाग महल नाले पर वैकल्पिक मार्ग की मांग, डीएम के निर्देश पर शुरू हुआ कार्य

उरई,जन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सुहाग महल के नाले पर वैकल्पिक मार्ग के लिए ज्ञापन दिया । चौधरी जय करन सिंह ने अवगत कराया कि यह मार्ग पुराने शहर से नए शहर जो जोड़ने वाला प्रमुख माध्यम है हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन है । इसी मार्ग से बच्चे , बुजुर्ग, महिलाओं का मंदिर, स्कूल, एवं बस स्टैंड आना जाना है जिसमें उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है । यहां तक कि मोक्षधाम जाने के लिए यही मार्ग प्रमुख है, लेकिन पिछले एक माह से अधिक समय से इसको ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है । इसी को देखते हुए जन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें पुल निर्माण के पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग बनाने का अनुरोध किया । जिलाधिकारी ने मांग को जायज मानते हुए तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से फोन पर बात कर उक्त समस्या का निस्तारण करने का फरमान सुनाया जिस पर दो घंटे के अंदर ही ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक मार्ग के लिय पीपे डालना शुरू कर दिया गया पानी की निकासी सुचारू रूप से करने के लिए ठेकेदार चार पीपे डाल रहा है जबकि मौके की स्थिति बताती है कि 6 पीपे डालने से ही पानी की निकासी सुचारू हो सकती है । ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षक नेता ग्रन्थ सिंह कुशवाह, अशोक गुप्ता महावली, वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह, समाजसेवी चौधरी जय करन सिंह, विनय पाठक,देवेश चौरसिया, सुशील कुमार पाण्डेय,आदि थे