SDM पर सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन : गंभीर शिकायतों के चलते अरविंद माहौर निलंबित ;आचरण की मर्यादा से कोई समझौता नहीं`

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद अपने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट कर जानकारी दी। एसडीएम अरविंद माहौर ने युवती से फोन पर गाली-गलौज की थी। सीएम ने चंबल कमिश्नर को अरविंद माहौर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

SDM पर सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन  : गंभीर शिकायतों के चलते अरविंद माहौर निलंबित ;आचरण की मर्यादा से कोई समझौता नहीं`

गंभीर शिकायतों के चलते माहौर पर एक्शन

एसडीएम ने महिला से की थी गाली-गलौज

सीएम ने कमिश्नर को माहौर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें हटा दिया था।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उन्होंने प्रतिवेदन तैयार कर चंबल कमिश्नर को भेज दिया है। चूंकि यह कार्यवाही कमिश्नर स्तर की है, इसलिए निलंबन आदेश वहीं से जारी होगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें हटा दिया था। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीएम माहौर को मुख्यालय में अटैच कर दिया था। उनकी जगह मेघा तिवारी को सबलगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त कर दिया था। इधर, शुक्रवार को सीएम ने एक्स पर लिखा- सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं।

झूठे केस में फंसी दूंगा

शिकायतकर्ता महिला और उसके पति ने बताया कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर पता कर लिया था। पिछले एक साल से देर रात फोन कर गंदी-गंदी बातें करते हैं। जब उनकी बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को फोन पर धमकाने लगे।

कलेक्टर से लगाई थी गुहार

एसडीएम ने सबलगढ़ में देवर की दुकान पर पहुंचकर धमकी दी कि तेरी बेटी और तेरी भाभी में बहुत गर्मी है, झूठे केस में फंसा दूंगा। मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है। शिकायत में महिला ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार सामूहिक आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा। अब यह प्रताड़ना सहन नहीं हो रही है, इसलिए कलेक्टर से न्याय की गुहार लेकर आए हैं।

वीडियो में गालीगलौज करते दिखे

महिला ने जनसुनवाई में शिकायत के साथ एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है। वीडियो में एसडीएम अभद्र भाषा में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह देवर से पूछ रहा है कि तेरी भाभी कहां की है?...इसके बाद कई आपत्तिजनक बातें कहीं।