मोनियो के साथ दिवाली गीत गाकर जमकर झूमे मंत्री राजपूत,जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेला में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परंपरागत बुंदेली दिवारी गीत गाकर और मोनियों के साथ झूमकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और भाजपा सरकार इन्हें बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। राजपूत ने मेले का भ्रमण कर स्थानीय व्यापारियों से संवाद किया व दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

मोनियो के साथ दिवाली गीत गाकर जमकर झूमे मंत्री राजपूत,जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेला में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मेला ,तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं: गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। लंका के मैदान में अंगद रोके जांग रे, जांग हलाई ने हले,धरती हल हल जाए रे...... परंपरागत बुंदेली दिवारी गीत गाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मोनियो के साथ जैसीनगर के गोवर्धन मेला में जमकर झूमे।*

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्षेत्रवासियों ने बुंदेली परंपरा अनुसार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया। मंत्री श्री राजपूत ने

 मोनियो के साथ गोवर्धन भगवान की पूजा कर मेला में परंपरागत दिवाली गीत गाई और मोनियों तथा क्षेत्रवासियों के साथ जमकर झूमे ।

इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैं लगभग 30 वर्षों से जैसीनगर के गोवर्धन मेला में शामिल हो रहा हूं। जैसीनगर के भगवान गोवर्धन के दर्शन करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आए थे। मेला हमारी संस्कृतक विरासत को दर्शाता है कि हम कितने संपन्न धर्म और समाज से आते हैं । हमारे तीज त्यौहार परंपराएं हमारी बहुमूल्य विरासत है हमें अपने सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए हमारा देश त्योहारों का देश है रक्षाबंधन, दिवाली, होली,रंग पंचमी धनतेरस जैसे त्योहार वर्ष भर चलते हैं। जिन्हें हम सबको संजो कर रखना है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जान सके और हमारी इन परंपराओं को आगे बढ़ा सके। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे इन परंपराओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है।आजकल जगह - जगह ऐसे संस्कृतक मेलों का आयोजन किया जाता है। जिस से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके एवं उन्हें प्रोत्साहन मिले। बुधवार को इस मेले का आयोजन सरकारी तौर पर किया जा रहा है जिसमें हम सभी शामिल होंगे।

मंत्री श्री राजपूत ने पूरे मेले का भ्रमण किया एवं क्षेत्र वासियों तथा स्थानीय दुकानदारों से खरीदी कर उनसे सीधा संवाद करते हुए सभी क्षेत्रवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

 स्थानीय व्यापारियों को मिलता है प्रोत्साहन :

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मेला एक ऐसा आयोजन है जिसमें आपके क्षेत्र का नाम दूर-दूर तक पहुंचता है हमारे स्थानीय व्यापारियों तथा हस्तशिल्पियों के लिए यह एक बड़ा मंच होता है इसके द्वारा स्थानीय लोगों को व्यापारियों को लाभ मिलता है हमारा प्रयास है कि और अधिक बड़े स्तर पर हम इस मेले का आयोजन करेंगे

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ,जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, राजू बडोनिया, पहलाद प्रजापति, नरेंद्र आठिया, डॉ हेमंत सिंह, योगेश गोलू, स्वतंत्र जैन, कृष्ण कुमार दुबे, विकास जोशी, प्रदीप दीक्षित सहित हजारों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।