योग तन और मन के लिए संजीवनी है, योग अवश्य करें: गोविंद सिंह राजपूत, 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाग

भोपाल। योग शरीर और मन के लिए संजीवनी है, योग अवश्य करें एवं व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो परिवार समाज देश स्वस्थ रहेगा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में योग का परचम लहराया है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहता है तो परिवार समाज देश स्वस्थ रहता है इसलिए हमें योग अवश्य करना चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा पूरे देश के वार्डों में ग्राम पंचायत में सभी संस्थाओं में योग करने के लिए जागरूक किया है और आज सभी जगह योग हो रहा है। यह करने से मन, शरीर, मस्तिष्क स्वस्थ रहता है इसलिए योग अवश्य करें । उन्होंने कहा कि जब हम सभी सुबह उठते हैं तो आलस रहता है किंतु यदि 25 से 30 मिनट योग कर ले तो शरीर प्रफुल्लित हो जाता है। दिन रात की भाग दौड़ के बीच हमें 30 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि योग के लिए कोई संसाधन की आवश्यकता नहीं होती एक चादर पर योग किया जा सकता है । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह सबके लिए लाभदायक है इसलिए योग अवश्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग अति आवश्यक है। योग करें स्वस्थ रहें, योग से न केवल मन शरीर स्वस्थ होता है बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में योग के प्रति जो कार्य किया है इसे पूरा विश्व योग के प्रति जागरूक हुआ है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को तन और मन से स्वस्थ रखने के लिए योग पद्धति को जन-जन तक पहुंचाया है। पूरे विश्व में भारत का योग लोगों को स्वस्थ कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर को गौर नगरी के साथ योग नगरी बनाने के लिए हमें आज संकल्प लेना होगा और जब हम सभी योग करेंगे तो हमारा सागर स्वस्थ सागर बनेगा । उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है। सागर में सैकड़ो की संख्या में मास्टर ट्रेनर है और हमें इन मास्टर ट्रेनर की मदद से योग सिखाना चाहिए और प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं अधिकारी मौजूद थे।