शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाज़ुक – ब्रेन की गतिविधि पूरी तरह थमी, जिंदगी के लिए जंग जारी
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती है. आठ दिनों के बाद भी उनकी स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है. मंत्री के ब्रेन में कोई हलचल नहीं हो रही है. हालांकि हार्ट किडनी, व लीवर समेत सभी अंग बेहतर काम कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है। यह अच्छा संकेत है। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दो अगस्त को जमशेदपुर आवास में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
झामुमो के घाटशिला प्रखंड कार्यालय सचिव अंकुर कावड़ी ने शनिवार को घाटशिला स्थित रंकिणी मंदिर में पूजा अर्चना कर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। मंदिर के पुजारी जगन्नाथ पांडा ने विधिवत पूजा की। जानकारी हो कि मंत्री को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत पर उन्हें उपचार के लिए दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल मे उपचार जारी है। बीते एक सप्ताह से वे वही उपचार में है उन्हें अब तक होश नहीं आया है। घटना के बाद से घाटशिला विस क्षेत्र में उनके स्वस्थ्य होने के लिए दुआ का दौर जारी है।
जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं मंत्री
मालूम हो कि मंत्री रामदास सोरेन को 2 अगस्त 2025 को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद तत्काल उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अब भी अचेत अवस्था में हैं. अस्पताल में वे वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है। यह अच्छा संकेत है। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दो अगस्त को जमशेदपुर आवास में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मस्तिष्क में चोट के बाद दिल्ली में इलाजरत हैं। गंभीर हालत में उन्हें विमान से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वहां वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उनके शरीर में हल्की हलचल देखी गई है। पहले से काफी बेहतर हुए हैं।
मंत्री की सेहत पर यूएस से ली जा रही सलाह : डॉ. इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है। यह काफी अच्छा संकेत है। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्रेन के सीनियर चिकित्सक उनका इलाज कर रहे है। रिपोर्ट भेजकर यूएस से भी सलाह ली जा रही है।
हमलोग अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने में जुटे है। स्थिति गंभीर है, पर रिकवर कर रहे हैं। हम सबकी दुआओं से निश्चित रूप से रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार होगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जनसेवा में लौटें। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने के बाद परिसदन में पत्रकार सम्मेलन में कहीं। चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों का किया समर्थन मंत्री इरफान अंसारी ने राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं जामताड़ा का विधायक हूं। मुझे भली भांति पता है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकता है। उन्होंने कहा कि आसानी से कोई चिप्स उसमें सेट कर दिया जा सकता है, जिसमें दिए गए वोट बदल जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग फिर से पुरानी पद्धति जिसमें बैलेट पेपर से वोटिंग होता था, उसे वापस लाए।
गुरुजी को मिले भारत रत्न मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बार फिर से दोहराया कि गुरु जी ने लगातार आंदोलन कर झारखंड राज्य को अलग किया। वे अपने कठिन संघर्ष और परिश्रम कर राज्य की जनता की सेवा की है। उनके कार्य और त्याग को देखते हुए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।