कांग्रेस को बड़ा झटका: बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सहित 280 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, भोपाल में हेमंत खंडेलवाल ने दिलाई सदस्यता

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी का सदस्य बनाया गया। स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के प्रयासों के चलते यह कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन करने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी के अलावा कोई दल कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन नहीं करता।

कांग्रेस को बड़ा झटका: बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सहित 280 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, भोपाल में हेमंत खंडेलवाल ने दिलाई सदस्यता

रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने शनिवार को 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद से पार्टी में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच भाजपा ने रायसेन जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। कांग्रेस के लगभग 280 नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।

दरअसल, रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसमें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश उपाध्याय समेत 280 लोग शामिल हुए हैं। कांग्रेस के साथ बसपा और दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सभी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सदस्यता ली।

बता दें कि, उदयपुरा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का गृह क्षेत्र है। बीते दिनों कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत 16 अगस्त को जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की सूची जारी की थी, लेकिन पार्टी के फैसले से नाराज कई जिलों में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिए थे। साथ ही पार्टी आलाकमान पर गुटबाजी और पक्षपात करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

रायसेन में कांग्रेस को बड़ा झटका

रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित 280 से अधिक नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन लोगों में 2 सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी भी शामिल हैं, जो अब बीजेपी की नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं।

हेमंत खंडेलवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

शनिवार को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन कराने में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की अहम भूमिका रही, जिनके प्रयासों से इन लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

खंडेलवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं का वास्तविक मूल्यांकन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जमीनी कार्यकर्ताओं की पूरी तरह अनदेखी कर दी है, यही वजह है कि आज कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है और बीजेपी का परचम हर स्तर पर लहराता जा रहा है।

खंडेलवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 सालों के शासनकाल में कभी भी गरीबों के लिए पक्के मकान, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता नहीं दी। वहीं, बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीब परिवारों को घर मुहैया कराए हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज जनता का विश्वास बीजेपी पर लगातार बढ़ रहा है।