चीचली गोंडवाना राज्य के सेवादार वीर मनीराम अहिरवार जी के शौर्य दिवस मना कर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न*

भोपाल में दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) के तत्वावधान में अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार का शौर्य दिवस मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न समाजों के संगठनों के पदाधिकारी व बुद्धिजीवी शामिल हुए और मोमबत्ती व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए सरकार से राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने और उनकी जन्मस्थली पर भव्य स्मारक बनाने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में शहीद के सुपौत्र मूलचंद मेधोनिया ने इतिहासकार डॉ. रेखा रानी राठौर द्वारा लिखी कविता का वाचन किया। सभा में निर्णय लिया गया कि नवंबर में उनकी जयंती जन्मस्थल पर भव्य रूप से मनाई जाएगी।

चीचली गोंडवाना राज्य के सेवादार वीर मनीराम अहिरवार जी के शौर्य दिवस मना कर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न*

___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार
___________________________

भोपाल में वीर मनीराम अहिरवार के शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न

. सामाजिक संगठनों ने की राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने की मांग


भोपाल।  दलित पिछड़ा समाज संगठन के प्रदेश कार्यालय भोपाल पर DPSS के संस्थापक माननीय दामोदर सिंह यादव जी के आदेश पर संगठन के द्वारा एवं अन्य सभी समाजों के संगठन के अध्यक्ष गणों की उपस्थिति में

 अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 

 इस अवसर पर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के पौता मूलचंद मैधोनिया  दलित पिछड़ा समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बल बहादुर पाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमित बनसोड़ जी, प्रदेश सहसचिव श्री प्रियेश यादव जी, भोपाल संभाग अध्यक्ष श्री संजीव खेरवार जी,  जिला अध्यक्ष भोपाल श्री दिलीप मास्हके जी, 
 गुरुजी श्री परमसुख साक़्य जी, श्री बलवान कुशवाहा जी, श्री विपिन कुशवाहा जी, साई राम जी श्री बृजेश आर्य जी,श्री सुबोध गंगवार जी जितेंद्र अहिरवार जी, श्री माधो सिंह अहिरवार  जी, सभी लोगों ने अपने विचार रखें  एवं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 
श्रद्धांजलि सभा के पूर्व में सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवी गणों ने शहीद मनीराम जी के छायाचित्र पर मोमबत्ती जलाकर एवं सभी ने फूल माला अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। 
तत्पश्चात ही कार्य कार्यक्रम का सुचारू रुप से दलित पिछड़ा समाज संगठन के महासचिव कमल सिंह कुशवाहा ने मंच का संचालन किया। मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और महात्मा गॉंधी जी के आंदोलन से प्रभावित अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार एक ऐसे शूरवीर थे, जो कभी भी अंग्रेजों के सामने नहीं झुके और उन्होंने वतन के वास्ते व अपने वर्ग अनुसूचित जाति/जनजाति के स्वाभिमान के खातिर नहीं झुके। सामाजिक संगठनों में अहिरवार समाज संगठन, कुर्मी समाज संगठन, बघेल/पाल समाज संगठन, आदर्श कुशवाहा समाज संगठन, कोरी कबीर पंथ समाज परिषद, आदिवासी खैरवार समाज संघ, बाल्मीकि समाज उद्धार संगठन, जाटव समाज संगठन एवं रविदासिया धर्म संगठन के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों ने महान क्रांतिकारी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
इस अवसर पर सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया है कि सभी अपनी अपनी ओर से सरकार से मांग करेंगे कि शहीद मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने व उनकी जन्म भूमि पर विशाल मूर्ति, सामाजिक परिवर्तन केन्द्र के रूप में बहुमंजिला स्मारक बनाना जाये। ताकि वह शहीद परिवार की देखरेख में सर्व समाज और क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो। शहीद मनीराम अहिरवार जी के जीवन संघर्ष सहित उनके द्वारा देश के लिए दिये गये योगदान को आने वाली पीढ़ी जान सकें। 
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर डॉ. रेखा रानी राठौर इतिहासकार पिपरिया कालेज के द्वारा शहीद मनीराम अहिरवार पर किये गए शोध के बाद उनकी वीरता पर कविता लिखी गई एवं देश के प्रतिष्ठित अखबार में छपी जिसका कविता वाचन शहीद सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया ने किया। तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 
सभी सामाजिक संगठनों ने फैसला लिया है कि  नबम्बर में अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का जन्म/जयंती का कार्यक्रम उनकी जन्म स्थली पर किया जायेगा। जिसमें न सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अपितु अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक सहित सभी देश प्रेमीयों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया जयेगा।