भाजपा नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु तो पूर्व CM बघेल बोले- मैं कराऊंगा इलाज, मंत्री लक्ष्मी ने भिजवाया रायपुर

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "मुझे सूचना मिली थी कि सूरजपुर ज़िले के भाजपा नेता विशंभर यादव ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है. मैंने विशंभर जी और उनकी धर्मपत्नी जी से फोन पर बात की है.

भाजपा नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु तो पूर्व CM बघेल बोले- मैं कराऊंगा इलाज, मंत्री लक्ष्मी ने भिजवाया रायपुर

सूरजपुर जिले के बीजेपी नेता ने सीएम को लेटर लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। उनकी बीमारी पता चलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा इलाज होगा।

बिश्रामपुर. दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर आमसभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का वाहन बिलासपुर के पास हादसे का शिकार हो गया था। इसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हीं में शामिल बिश्रामपुर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री ग्राम पंचायत तेलईकछार निवासी विशंभर यादव की कमर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से वे स्थायी रूप से दिव्यांग हो गए। इलाज नहीं होने से परेशान उन्होंने सरकार से कुछ दिन पूर्व इच्छा मृत्यु (BJP leader asked euthanasia) मांगी थी।

खबर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनसे बात कर कहा कि वे रायपुर आएं और पूरा इलाज मैं कराऊंगा। इस बात की खबर लगते ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व भाजपा सूरजपुर जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी बुधवार की शाम विश्वंभर यादव (BJP leader asked euthanasia) से मिलने पहुंचे। इसके बाद मंत्री ने उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से रायपुर भिजवाया।

हादसे के बाद हो गए थे अपंग

दरअसल, दो साल पहले रायपुर में पीएम मोदी की रैली थी। इस रैली में शामिल होने भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री विशंभर यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस में आ रहे थे। इस दौरान बस बेमेतरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में विशंभर यादव को गंभीर चोट आई और वह विकलांगता के शिकार हो गए। आर्थिक स्थिति कमजोर होने और संगठन से सहयोग नहीं मिलने के बाद उन्होंने इच्छामृत्यु की मांग की है।

बीजेपी पहले जैसी नहीं रही

विशंभर यादव ने कहा कि शरीर से बहुत ज्यादा मजबूर हो गया हूं और मेरे कारण परिवार भी परेशान हो गया है। जिस पार्टी के लिए मैंने अपना जीवन बिता दिया वहां से भी कुछ सहयोग नहीं मिला। अब मेरे पास मौत के अलावा कोई रास्ता नहीं है इसलिए मैंने इच्छा मृत्यु की मांग की है। बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रही पहले कार्यकर्ताओं का सम्मान होता था लेकिन अब कोई हालचाल पूछने भी नहीं आता।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ाया मदद का हाथ

दुर्घटना में घायल सूरजपुर के भाजपा नेता ने आर्थिक तंगी की वजह से इच्छा मृत्यु की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को एक लेटर भी लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशंभर यादव के परिवार से बात कर उचित इलाज करवाने का आश्वासन दिया है. भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,’ मुझे सूचना मिली कि सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विशंभर यादव ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

मैंने विशंभर जी और उनकी पत्नी से फोन पर बात की. इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी. उनको रायपुर जाकर इलाज करने का अनुरोध किया है. उनको अच्छा इलाज मिले वह जल्दी स्वस्थ ऐसा हमारा प्रयास होगा. विशंभर यादव 2 साल पहले रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में आते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.’