IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने खुद को मारी गोली, चंडीगढ़ वाले घर में मिली लाश, पत्नी हैं IAS, CM नायब के साथ जापान दौरे पर

पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने खुद को मारी गोली, चंडीगढ़ वाले घर में मिली लाश, पत्नी हैं IAS, CM नायब के साथ जापान दौरे पर

हरियाणा पुलिस के सीनियर अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से हड़कंप मच गया है. उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार भी सीनियर आईएएस हैं.

चंडीगढ़ : हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारी है। पूरन कुमार हरियाणा में एडीजीपी के पद पर थे। उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस हैं। वह अभी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान में हैं।

वाई पूरन कुमार का परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में रहता है। जानकारी के मुताबिक वाई. पूरण कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की है। उन्होंने सोमवार को अपने गनमैन से बंदूक ली थी। उनकी बेटी को यह बंदूक बेसमेंट में मिली।

साउंडप्रूथ बेसमेंट में जाकर मारी गोली

सूत्रों की मानें वाई पूरन कुमार ने अपने घर के बेसमेंट में जाकर खुद को गोली मारी है। उनका बेसमेंट साउंडप्रूफ है जिसके चलते गोली चलने की आवाज बाहर नहीं आई। काफी देर बाद उनकी बेटी ने नीचे जाकर देखा तो पिता की लाश पड़ी थी और पास में रिवॉल्वर भी पड़ी थी। उसने पुलिस को सूचना दी।

सीएम के साथ जापान में हैं पत्नी

आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी इस वक्त हरियाण के सीएम के साथ जापान में हैं. वह भी 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म 27 अक्टूबर 1977 को हुआ था. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से इतिहास में एमए और आईआईटी मद्रास से हेल्थ इकोनॉमिक्स में पीएचडी किया है. वह पिछले दो साल से हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की कमिश्नर और सचिव हैं

फ्यूचर डिपार्टमेंट की सचिव

अमनीत ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वे हरियाणा के ‘भविष्य विभाग’ (Department of Future) की आयुक्त एवं सचिव भी नियुक्त की गई हैं, जो राज्य के दीर्घकालिक विकास की रणनीतियों पर काम करता है . इसके अतिरिक्त, वे मत्स्य पालन विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग की भी सचिव रही हैं.

IPS अफसरों के प्रमोशन पर उठाए सवाल

बता दें करीब एक साल पहले, हरियाणा के 1991, 1996, 1997 और 2005 बैच के IPS अफसरों के प्रमोशन को लेकर वाई पूरन कुमार ने सवाल उठाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा था, जिसमें प्रमोशन को अवैध बताया गया था क्योंकि इसे केवल वित्त विभाग की सहमति से केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के विपरीत किया गया था।