आलू टिक्की में गांजा और भांग की चटनी मिलाकर परोस रहा था, यूपी पुलिस ने चाट विक्रेता को दबोचा
लखनऊ पुलिस ने मोहल्लों में गांजा बेचने वाले एक चाट विक्रेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चाट बेचने वाला अपने आलू टिक्की और चटनी में गांजा मिलाकर "खास ग्राहकों" को परोसता था. वहीं दूसरी कार्रवाई में तीन तस्करों को स्कूल बैग में गांजा सप्लाई करते पकड़ा गया. पुलिस ने दोनों मामलों में कुल 4.7 किलो गांजा बरामद किया है और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

राजधानी लखनऊ में आलू की टिक्की में गांजे और भांग की चटनी मिलाकर बेचने वाले चाट वाले को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस स्ट्रीड फूड बेचने की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्ट्रीट फूड विक्रेता और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों मामले अलग-अलग इलाके के हैं. पहला मामला मोहनलालगंज क्षेत्र का है, जहां 42 साल के प्रमोद साहू नाम के चाट विक्रेता को पुलिस ने पकड़ लिया..रिपोर्ट के मुताबिक प्रमोद एक छोटे से खोखे पर आलू टिक्की और उबले अंडे बेचता था. पुलिस के मुताबिक वह कुछ स्पेशल ग्राहकों के लिए आलू टिक्की, चटनी और अन्य चीजों में गांजा मिलाकर परोसता था. इसके साथ ही वह पैकेट में गांजा भी बेचता था. इस तरह के मिलावटी खाने से ग्राहक नशे की गिरफ्त में आते और उसका नियमित ग्राहक बन जाते थे. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर प्रमोद कर पकड़ लिया.
वहीं दूसरा मामला लखनऊ के नाग्राम थाना क्षेत्र का है, यहां पुलिस ने मनीष यादव, देव रावत और जगदीप यादव नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों युवकों पर आरोप है कि गांजा को स्कूल बैग में भरकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, टैक्सी स्टैंड और यहां तक की स्कूल-कॉलेज के आसपास बेचता था. ये छोटे पॉलिथीन पैकेट में गांजा बेचते थे, जिनकी कीमत 500 से लेकर 1200 तक होती थी.
नाग्राम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा में सवार इन तीनों को सामेसी और करोरा बाजार के बीच एक नहर के पास रोका. तलाशी में 4.7 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक गांजा की यह खेफ आसपास के युवाओं और छात्रों को सप्लाई की जानी थी. मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों के आसपास नशे की सप्लाई को लेकर पुलिस ने चिंता जाई है.