सदर तहसील के निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,धीमी गति पर नाराजगी प्रकट की कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सदर तहसील, आवासीय तहसील भवन व राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि परियोजनाएं जनहित से जुड़ी हैं, इसलिए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय पर कार्य पूरे होने से जनता को सीधा लाभ मिलेगा और विकास की गति तेज होगी।

सदर तहसील के निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,धीमी गति पर नाराजगी प्रकट की कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सदर तहसील व मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को लगाई फटकार

मजदूरों की संख्या बढ़ाने और काम में तेजी लाने के निर्देश

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने की चेतावनी

आम जनता को लाभ और विकास की रफ्तार बढ़ने पर जोर

   उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज निर्माणाधीन तहसील उरई, आवासीय तहसील भवन चौरसी मोड़ तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 50 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि समय की बर्बादी न हो और निर्धारित समय-सीमा के भीतर परियोजनाएं पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा कि यह सभी निर्माण कार्य जनहित से जुड़े हैं, किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी कि निर्माण की गुणवत्ता पूर्ण और प्रत्येक कार्य मानकों के अनुरूप ही किये जायें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समयबद्ध ढंग से निर्माण कार्य पूरे होने पर आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और विकास की रफ्तार भी तेज होगी।