प्रेम प्रसंग ने बदला रंग, युवती ने परिवार संग मिलकर प्रेमी की बेरहमी से हत्या कराई — पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच जारी!
इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, युवती और उसके परिवार के बीच प्रेमी के कारण मनमुटाव चल रहा था। परिवार ने इसे लेकर योजना बनाई और प्रेमी की हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

मध्य प्रदेश के इंदौर के मोरोद गांव में एक युवती ने अपने पिता, भाई और भतीजे के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। आरोप है कि युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और फिर परिजनों संग मिलकर उसे मार डाला।
Indore News: इंदौर के मोरोद गांव में एक महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. मृतक संजय यादव यूपी के जालौन स्थित ग्राम काठी का रहने वाला था. उसकी चाची लक्ष्मी बाई बहादुर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया था. जब वह मिलने पहुंचा तो तीनों आरोपियों ने उसे डंडों से खूब मारा. फिर पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी पत्थर से हमला किया गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामला? इस मामले को लेकर तेजाजी नगर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. युवक की हत्या के आरोप में युवती समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि मृतक संजय यादव यूपी के जालौन स्थित ग्राम काठी का रहने वाला था. उसकी चाची लक्ष्मी बाई बहादुर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
संजय अपने चाची के साथ मोरोद गांव के ग्वाला कॉलोनी में रहता था. पुलिस ने मोबाइल कॉल, डिटेल और लोकेशन के आधार पर शिकायत दर्ज की. फिर शनिवार शाम को प्रेमिका अर्चना यादव, मुन्नालाल यादव, रोहित यादव और शुभम उर्फ बाबू यादव को गिरफ्तार किया. 5 साल से था रिश्ता पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक संजय और अर्चना पिछले 5 साल से एक-दूसरे को जानते थे. इसके कारण उसका पति अनूप यादव अक्सर उसे मारता-पीटता था. अर्चना के परिवार वालों ने रास्ते से संजय को हटाने के लिए साजिश रची. अर्चना से जबरदस्ती फोन करके संजय को बुलाया और हत्या कर दी.
कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी
टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के ग्राम काठी निवासी लक्ष्मी बहादुर यादव ने अपने भतीजे संजय यादव की हत्या की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि लक्ष्मी बाई (50 ) अपने भतीजे संजय के साथ मोरोद गांव की ग्वाला कॉलोनी में रहती थी। लक्ष्मी बहादुर यादव की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार शाम को अर्चना यादव, मुन्नालाल यादव, रोहित यादव और शुभम उर्फ बाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया