प्रेमी के भाई के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, गैस ऑन कर चूल्हे पर बैठी, घर को जलाने की दी धमकी

युवती ने लिव-इन-पार्टनर के घर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर घुसी घर में, गैस चालू कर बर्नर पर बैठी

प्रेमी के भाई के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, गैस ऑन कर चूल्हे पर बैठी, घर को जलाने की दी धमकी

अवधपुरी के फोर्ड एक्सटेंशन में महिला का हंगामा

महिला ने लिव इन पार्टनर के घर का तोड़ा ताला, गैस चालू कर बर्नर पर बैठी

महिला ने पिछले दिनों युवक पर रेप की FIR दर्ज कराई थी

Woman High Volatge Drama : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी स्थित न्यू फोर्ड एक्सटेंशन में एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला हाथ में हथौड़ा लेकर रेप के आरोपी के छोटे भाई के घर पहुंची और फिर हथौड़े से चैनल गेट का ताला तोड़ा और तीसरे माले तक पहुंच गई, और फिर यहां बने किचन में रखे चूल्हे पर बैठ कर घर को आग के हवाले करने की धमकी दी। इससे घर में रहने वाला परिवार दहशत में आ गया।

इस बात से नाराज थी युवती

दरअसल कुछ वक्त पहले महिला ने अमित कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार पर 6 से 7 साल के रिश्ते के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के बाद सतीश ने जमानत ली और पत्नी के साथ इलाहाबाद चला गया। इसके बाद से ही महिला सतीश के छोटे भाई अमित के घर के बाहर आए दिन हंगामा करती थी।

गुरुवार को दिन भी वह अमित के घर पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। इस दौरान महिला के साथ नकाब पहने अन्य दो और लोग थे। पुलिस ने बताया है कि महिला ने चूल्हे पर बैठ कर गैस भी खोल दी थी और माचिस से आग लगाने लगी। बार-बार सतीश को बुलाने की मांग करती रही। परिवार ने पुलिस को बुलाया।

थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार के अनुसार अवधपुरी स्थित न्यूफोर्ड एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी सतीश मौर्य प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। वह शादीशुदा हैं। आरोपी 27 वर्षीय युवती से उनका पुराना प्रेम संबंध था। युवती की शिकायत पर पिपलानी और बागसेवनिया थाने में उसके खिलाफ दो प्रकरण हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

आए दिन अमित के घर के बाहर हंगामा करती है महिला सतीश के जाने के बाद से ही महिला अमित के घर के बाहर आए दिन आकर हंगामा करती है। वह सतीश का पता बताने और तत्काल उसे भोपाल बुलाने का दबाव अमित पर बनाती है। गुरुवार को महिला अमित कुमार के घर पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।

M

इस दौरान महिला के साथ नकाब पहने अन्य दो और लोग थे। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया है कि महिला ने चूल्हे पर बैठ कर गैस भी खोल दी थी। वे लगातार हाथ में माचिस लिए घर को आग के हवाले करने की धमकी दे रही थी।

आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज महिला पर पुलिस ने आग लगाकर खुद को और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला को कोर्ट पेश कर जेल भी भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसके साथ आए अन्य दो लोगों की भी पहचान की जा रही है।