गोविंद गार्डन, बांसखेड़ी मंदिर टावर के पास रास्ता बहा, प्रशासन नदारद: तेज बारिश से आवागमन ठप, 50 परिवार बेहाल

रहवासियों का कहना है कि जुलाई माह से अब तक कई बार आवेदन देने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है, बीमार और बुजुर्ग अस्पताल नहीं जा पा रहे। मंदिर के पास खाली प्लॉट में गहरी खाई बन गई है जो जनहानि का खतरा बन गई है। लोगों का आरोप है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर स्थिति देखने तक नहीं पहुंचा है। रहवासियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जनहित में जल्द से जल्द रास्ता दुरुस्त कराया जाए।

गोविंद गार्डन, बांसखेड़ी मंदिर टावर के पास रास्ता बहा, प्रशासन नदारद: तेज बारिश से आवागमन ठप, 50 परिवार बेहाल

प्रशासनिक अफसर मौके पर नहीं पहुंचे, स्थानीयों में नाराज़गी 

जुलाई से दी जा रही शिकायतें, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

 रहवासियों ने जिला कलेक्टर से की तत्काल मरम्मत की मांग

गुना,वार्ड क्रमांक 29 गोविंद गार्डन बांसखेड़ी मंदिर टावर के पास 50 से अधिक परिवार रहते हैं, यहां के रहवासियों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान और रास्ता बह जाने की बात कही गौरतलब है कि इन लोगों का एक मात्र रास्ता बांसखेडी मंदिर से बालाजी मार्ट होते हुए था अत्याधिक बारिश के कारण पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुका है। गत दिनों हुई बारिश के तेज बहाव ने खाली पड़े प्लॉट और आम रास्ता जो कि पूर्व में जिलाधीश महोदय के निर्देश पश्चात नगरपालिका गुना द्वारा ठीक किया गया था, को अत्याधिक नुकसान पहुंचा है। मंदिर के पास से होते हुए घरों के नजदीक से तेज बारिश से रास्ता बह गया है और खाली पड़े प्लॉट में खाई जितनी जगह बन गई है। जो कि जनहानि को आमद है , छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इस कॉलोनी को शिव कॉलोनी से जोड़ने वाला एकमात्र जो रास्ता था , उसका पुल भी इस बारिश के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे शासन-प्रशासन चाह कर भी बाढ़ पीड़ित लोगों तक पहुंच पा रहा है, साथ ही बुजुर्ग और बीमार दुःखी व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाना दुखदाई हो गया है। पूर्व में भी श्रीमान जी आवेदन पत्र के माध्यम से जुलाई माह में उक्त रास्ता खराब होने की सूचना चार से पांच बार दी गई है लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। अब रहवासियों की मांग है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द रास्ता दुरस्त किया जाए।