किसानों पर लाठी बरसाने वाले अफसरों पर कार्यवाही करो,किसान सभा ने अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

रीवा की करहिया मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई किसानों के हाथ-पाँव फ्रैक्चर हो गए और कई घायल हुए। किसान सभा नरसिंहपुर ने इस घटना की निंदा करते हुए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की है। किसान सभा ने कहा कि प्रदेश भर में किसानों को खाद की उचित मात्रा नहीं मिल रही और शोषण के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

किसानों पर लाठी बरसाने वाले अफसरों पर कार्यवाही करो,किसान सभा ने अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

___________________________
मूलचन्द मेधोनिया 
___________________________

रीवा मंडी में किसानों पर लाठीचार्ज – कूपन वितरण के बाद लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई।

गाडरवारा। नरसिंहपुर  मध्य प्रदेश किसान सभा जिला इकाई नरसिंहपुर ने रीवा की करहिया मंडी में 2दिन से कूपन वितरण के बाद अपनी बारी का इंतजार कर रहे खाद लेने लाइन में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज करके कई किसानों के हाथ पैर फैक्चर कर दिए एवं कई घायल हो गए। किसान सभा नरसिंहपुर निंदा करती है।

    कृषि मंत्री जब कहते हैं कि खाद की कमी नहीं है खाद की कोई समस्या नहीं है तो फिर किसानों पर लट्ठ क्यों बजाय जा रहे हैं, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रीवा सहित प्रदेश भर में किसान खाद के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं, रीवा के साथियों ने बताया है किसानों के आधार कार्ड दस्तावेज पर 5बोरी खाद बिल में चढ़ाया गया और किसानों को 3, 3बोरी दिया गया, जो कि स्पष्ट रूप से शेष बचे खाद पर अधिक पैसे लेकर अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी हो रही है।

    आखिर किसानों पर यह बर्बर तरीके से हमला डिप्टी सीएम के क्षेत्र में किसकी सह पर हुआ और जो अधिकारी या पुलिस बल जिसने बर्बर लाठी चार्ज किया है उन पर कठोर कार्रवाई करने, खाद की कालाबाजारी रोकने एवं किसानों को सुलभता से खाद उपलब्ध कराने किसान सभा मांग करती है।
  किसानों के शोषण दमन के खिलाफ मध्य प्रदेश किसान सभा     किसानों के साथ आंदोलन करेगी।