गुजरात में बड़ा हादसा,आणंद में पुल टूटने से कई गाड़ियां नदी में गिरीं, 10 लोगों की मौत

गुजरात में बड़ा हादसा: वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज टूटा, दो ट्रक नदी में गिरे

गुजरात में बड़ा हादसा,आणंद में पुल टूटने से कई गाड़ियां नदी में गिरीं, 10 लोगों की मौत

गुजरात में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है दरअसल यहां वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूट गया है। इस कारण पुल पर कई गाड़ियां महिसागर नदी में गिर गईं। एक टैंकर तो अभी भी पुल पर ही लटका हुआ है

अहमदाबाद:गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए. चार दशक पुराने पुल के ढहने की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य को बचा लिया गया. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि गंभीरा पुल का एक ‘स्लैब' ढह जाने से 5 से 6 वाहन महिसागर नदी में गिर गए. महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है.

पटेल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और समय समय पर तथा जरूरत पड़ने पर इसका रखरखाव किया जाता था. मंत्री ने कहा, ‘घटना के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी.' उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर पहुंचने और हादसे के कारण की जांच का निर्देश दिया.

पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात में पुल गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "वडोदरा में पुल गिरने से कई जानें चली गईं। इस घटना से बेहद दुखी हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की उम्मीद करता हूं।"

इसी के साथ पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने भी गंभीरा पुल के टूटने का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसे लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। गंभीरा पुल लंबे समय से खराब अवस्था में था। इसे लेकर प्रशासन से कई शिकायतें की गईं, मगर उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई

मोरबी पुल हादसे की यादें हुई ताजा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ लोग नदी में गिरे वाहनों को रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं. वहीं टूटे पुल पर एक ट्रैंकर नदी में समाने से बाल-बाल बच गया. ट्रैंकर ट्रक का पिछला हिस्सा पुल पर टिका है जबकि आगे का हिस्सा टूटे हुए पुल पर. इस खौफनाक नजारे को देख कई लोगों की सांसे अटक गई. गुजरात में पुल टूटने की एक और खबर से मोरबी पुल हादसे की यादें ताजा हो गई. जब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.