11 साल पुराने केस में बड़ी कार्रवाई — शुजालपुर पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी को इंदौर से दबोचा

शाजापुर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 11 साल से फरार स्थाई वारंटी आलोक जैन को इंदौर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शुजालपुर अदालत में धारा 138 एनआईए के तीन प्रकरण लंबित थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।

11 साल पुराने केस में बड़ी कार्रवाई — शुजालपुर पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी को इंदौर से दबोचा

अजय राज केवट माही |

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस, भोपाल (मध्य प्रदेश)

अदालत में लंबित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर पेश किया गया

शाजापुर जिले में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय और एसडीओपी निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत, माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शुजालपुर (सुधीर चौधरी) के न्यायालय में लंबित प्रकरण SCNIA/430/10, 673/10, 813/10 धारा 138 एनआईए में आरोपी आलोक पिता स्व. प्रेमचंद जैन, निवासी बड़ा बाजार, शुजालपुर सिटी के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी था।

थाना प्रभारी शुजालपुर सिटी निरीक्षक प्रवीण कुमार पाठक के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

कार्रवाई में योगदान देने वाले पुलिसकर्मी:

निरीक्षक: प्रवीण कुमार पाठक

प्रधान आरक्षक 650: राकेश राठौर

आरक्षक 99: रामबाबू

आरक्षक 66: योगेन्द्र सिंह

आरक्षक 437: राकेश मीणा

आरक्षक 394: सूरज

आरक्षक 516: घनश्याम राजपूत (साइबर सेल)

पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है।