नमो नमो मोर्चा भारत युवा जिला भोपाल की पत्रकार वार्ता सम्पन्न, शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
भोपाल के एमपी नगर स्थित 9 मसाला में नमो नमो मोर्चा भारत की युवा जिला इकाई द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। हाल ही में जितेंद्र रिछारिया को युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिन्होंने अपनी टीम की घोषणा करते हुए योगेश बुंदेला को जिला उपाध्यक्ष और आकाश राजपूत को जिला मंत्री नियुक्त किया।

???? भोपाल में हुआ नमो नमो मोर्चा युवा जिला इकाई का पहला सार्वजनिक संवाद
???? जितेंद्र रिछारिया को मिला युवा जिलाध्यक्ष का दायित्व
???? टीम में शामिल हुए योगेश बुंदेला, आकाश राजपूत, शुभम रजक
???? राष्ट्रीय संरक्षक गुप्ता बोले – योजनाओं को अंतिम व्यक्ति
भोपाल |नमो नमो मोर्चा भारत, जिला भोपाल की युवा इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन आज 9 मसाला, एमपी नगर में किया गया। इस अवसर पर संगठन के नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र रिछारिया सहित पूरी नई टीम ने अपना परिचय दिया और संगठन की आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
हाल ही में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार द्वारा जितेंद्र रिछारिया को भोपाल का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें योगेश बुंदेला को जिला उपाध्यक्ष और आकाश राजपूत को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। शुभम रजक को राष्ट्रीय संरक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संरक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता ने कहा,
> “नमो नमो मोर्चा का उद्देश्य केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाना है। यह संगठन हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा रहेगा।”
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू ने आश्वासन दिया कि मोर्चा के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा और लघु उद्योगों हेतु सरकारी सब्सिडी उपलब्ध कराने में भी संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही तेलघानी बोर्ड एवं नमो नमो मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में घरेलू तेल उत्पादन हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संगठन में सदस्यता अभियान भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिसमें युवा, वरिष्ठजन एवं मातृशक्ति को जोड़ते हुए पहचान पत्र (ID Card) प्रदान किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र रिछारिया ने कहा,
> “हम संगठन को सर्वोपरि मानते हैं, और जो भी निर्देश संगठन से मिलेंगे, उन्हें पूरी निष्ठा और समर्पण से पालन करेंगे।”
जिला उपाध्यक्ष योगेश बुंदेला ने कहा कि वे पूरी टीम के साथ मिलकर जिले के सभी वार्डों में युवाओं को जोड़ते हुए नमो नमो मोर्चा का विस्तार करेंगे।
इस अवसर पर आकाश राजपूत, शुभम रजक, संतोष साहू, तिलंगा बाबूलाल सोनी, दयाराम यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख युवा कार्यकर्ता:
अरुण सोनी, राजीव लोधी, किट्टू राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, कलमेश लोधी, मनीष निभाड़े, डॉ. राज गौर, आर्यन लोधी, अभिषेक धाकड़, कुलदीप किरार, रितेश राजपूत, पवन शर्मा, आकाश अग्नि भोज, अभिषेक लोधी आदि।
कार्यक्रम के अंत में नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र रिछारिया ने सभी उपस्थित पत्रकारों और युवाओं का आभार व्यक्त किया।