खाओ अपनी बीवी की कसम...', जब यूपी विधानसभा में सपा विधायक से बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, योगी सरकार के मंत्री ने दिया ये अजब-गजब जवाब
यूपी विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही कल, बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। आज मंगलवार को प्रश्नकाल में सपा विधायक मो. फहीम इरफान और मंत्री स्वतंत्र देव आपस में उलझ गए। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक इरफान को अपनी बीवी की कसम खाने के लिए ललकार दिया। विधायक पल्लवी पटेल को सदन के भीतर वीडियो बनाने पर स्पीकर सतीश महाना ने सबके सामने फटकारा

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन अजीब गरीब नजारा देखने को मिला. सदन में सपा के एक विधायक ने गांवों में पानी पहुंचाने की योजना पर सवाल पूछा तो योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विधायक अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन अजीब-ओ-गरीब नजारा देखने को मिला. सदन में समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने गांवों में पानी पहुंचाने की योजना पर सवाल पूछा तो योगी सरकार के मंत्री ने कह दिया कि विधायक अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है.
सपा विधायक फहीम इरफान ने विधानसभा में कहा कि - जल जीवन मिशन को लेकर सदन में बैठे विधायक बहुत दुखी हैं. हालात ये हैं कि प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में एक बाल्टी पानी भरता है. जल जीवन मिशन आने के बाद हैंडपंप की व्यवस्था खत्म कर दी गई. जिन ठेकेदारों को काम दिया गया, उन्होंने सारे विकास के काम तोड़ दिए. पहले रोड तोड़े और फिर पानी के टैंक बनाए. चाहे मामला अयोध्या का हो या बरेली का या सीतापुर का. मथुरा हो या पूरे प्रदेश में कई जगह पानी की टंकियां गिरीं. हालात बहुत बुरे हैं. इसमें कुछ लोगों को जान भी गई. इसका मुआवजा कौन देगा... सरकार या कंपनी...
फहीम ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि ट्रेंचिंग करने के बाद जो पाइपलाइन डाली गई, उसकी कंडीशन यह है कि जहां-जहां ये योजना शुरू हुई, वहां लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. जिन्हें आपने टेंडर दिए, उन्होंने बहुत मनमानी की. अब हालात ये हैं कि जिनको टेंडर मिले, उनको पैसा नहीं मिला. वो काम नहीं कर पाए.
फहीम इरफान ने कहा कि 1 लाख 96 हजार सड़कों के सापेक्ष 1 लाख 90 हजार ठीक कर दिया गया है. यह रिपोर्ट गलत है. झूठी है. क्या सरकार ने कार्यों की गुणवत्ता के जांच के लिए कमेटी बनाई है? अगर नहीं तो कब तक करेंगे?
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- इस्तीफा दे दूंगा...
इसके जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में कुल 5 लाख 63 हजार 992 किलोमीटर वितरण प्रणाली के सापेक्ष 5 लाख 15 हजार किलोमीटर वितरण प्रणाली बिछाई गई है. और शेष 1 लाख 90 हजार 105 किलोमीटर सड़कों की पुनर्स्थापना की गई. मैं इरफान से कहना चाहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि मेरे गांव में पानी नहीं पहुंचा. आप बोलिए... आप बीवी की कसम खा कर बता दें कि इनके गांव में पानी नहीं आ रहा है. मैं गांरटी से कह रहा हूं अगर इनके गांव में पानी पहुंचेगा तो मैं आज ही रिजाइन कर दूंगा.
इसके जवाब में फहीम ने कहा कि सिर्फ मेरे गांव पर आने से पहले मंत्री यह न कहें कि बीवी की कसम की बात न करें. एक जिले की जांच करा लें. ये बीवी की कसम खाने की बात कह रहे हैं मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा.