जीतू पटवारी का विवादित बयान: ‘MP में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं’, BJP ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- प्रदेश की आधी आबादी का अपमान"
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की खपत हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं. इन्हीं दावों को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, अगर आपका बेटा बेरोजगार है, अगर आपका बेटा नशा करके आ रहा है, तो इसकी दोषी बीजेपी, सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं.

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि जब किसी नेता की सोच खोखली होती है तो वह महिलाओं को बदनाम करने के लिए झूठे आंकड़ों का सहारा लेता है. जीतू पटवारी का यह बयान सिर्फ आंकड़ों की हत्या नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान की हत्या है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं. लाड़ली बहना के नाम पर वोट लिए और आज वे ही सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं.
इस बयान में जीतू पटवारी ने प्रदेश में शराब और ड्रग्स की खपत को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "पूरे देश में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की खपत है." साथ ही यह भी जोड़ा कि ड्रग्स के मामले में मध्य प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है.
पटवारी ने इस स्थिति के लिए मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि प्रदेश में शराब और ड्रग्स की बढ़ती समस्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है.
कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना
जीतू पटवारी ने आगे कहा, पूरे देश में अगर कहीं सबसे ज्यादा शराब की खपत है तो वो मध्य प्रदेश में है. जितना ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश की धरती से होता है दूसरे किसी राज्य से नहीं होता है. लेकिन, हमारे सीएम ने इस नशे से निजात दिलाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा कुपोषित भी है और गरीब भी है.
बीजेपी का पलटवार
जीतू पटवारी के बयान के बाद बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, "जीतू पटवारी प्रदेश की महिलाओं को शराबी बात कर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है."
अजय सिंह यादव ने यह भी कहा कि जीतू पटवारी ने महिलाओं का अपमान किया है और उन्हें बताना चाहिए कि किस आधार पर प्रदेश की महिलाओं के लिए वो ऐसी बातें बोल रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी को अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि प्रदेश की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी.
मध्यप्रदेश में शराब पर सियासी तकरार, पटवारी के कथित बयान से बढ़ी सियासी हलचल, PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा, ‘MP को तमगा मिला है, महिलाएं शराब पीती हैं’ ‘सबसे ज्यादा महिलाएं शराब का सेवन करती हैं’ बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा का पलटवार ‘पटवारी का बयान महिलाओं के सम्मान की हत्या’ बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान, जीतू पटवारी को माफी मांगनी चाहिए: रामेश्वर शर्मा