लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक : डमी बम की जांच में नाकामी, 7 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और नए सिरे से प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, सुरक्षा घेराबंदी को सख्त, कर्मचारियों की तैनाती दोबारा सुनिश्चित करने और आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग का आदेश दिया गया है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम नहीं पकड़ सके सुरक्षाकर्मी
Red Fort Security Lapse: देशभर में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम के जाए रहे है। दिल्ली के लालकिला में 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते है और इसी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा सख्त की गई है। इसी बीच लाल किले में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बता दें कि सुरक्षा अभ्यास के दौरान लाल किले में तैनात पुलिसकर्मी डमी बम का पता नहीं लगा पाए। सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर दिल्ली पुलिस के अनुसार, लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
क्यों किया गया निलंबित
दिल्ली पुलिस का 15 अगस्त में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत अभ्यास जारी है। पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने एक अभ्यास किया, जिसमें वे डमी बम के साथ सिविल ड्रेस में लाल किला परिसर में दाखिल हुए। उस समय, लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।
सुरक्षा के दिए निर्देश
15 अगस्त को लालकिला हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। साथ ही सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए नए आदेश दिए गए है साथ ही पुलिसकर्मी को दोबार तैनात करने और सुरक्षा घेराबंदी को बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
दिल्ली में सुरक्षा में बड़ी चूक के साथ ही 5 बांग्लादेशी जबरन लालकिले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे पुलिस ने पांचो बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के पास से बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद किए गए है और सभी पूछताछ जारी है।