दिल्ली में अब सांसद भी सेफ नहीं,संसद भवन के पास महिला सांसद की सोने की चेन खींचकर भागे बाइक सवार,सुरक्षा पर सवाल
दिल्ली के लुटियंस इलाके में कांग्रेस सांसद आर सुधा के साथ लूट की घटना हुई है। तमिलनाडु हाउस के बाहर उनकी सोने की चेन छीन ली गई। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच तत्काल शुरू कर दी गई है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

महिला सांसद ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर शिकायत की है. उन्होंने अपने पत्र में बताया कि कैसे आज सुबह चाणक्यपुरी में पोलैंड दूतावास के गेट के पास उनके साथ घटना घटी.
कांग्रेस सासंद आर सुधा ने गृह मंत्री को अपने साथ हुई वारदात पर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि अगर संसद के पास के इलाकों में यह हो सकता है तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है।गृह मंत्री को लिखे पत्र में महिला सांसद ने लिखा कि किसी तरह गिरने से बच गईं और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी दिखाई दी और हमने उनसे शिकायत की। उन्होंने हमें पुलिस थाने जाने के लिए कहा।
संसद भवन से महज कुछ दूरी पर पर ही कांग्रेस सासंद सुधा रामकृष्णन के गले से चेन छीनकर बदमाश भाग गए हैं। वह तमिलनाडु भवन में रहती हैं। सुबह जैसे ही 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए वह निकलीं, बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस सासंद सुधा ने गृहमंत्रालय को चेन स्नेचिंग की घटना पर चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी गई शिकायत में कहा, 'मैं मईलादुथुरई लोकसभा सीट से सांसद हूं। मैं हर दिन संसद के सत्र में शामिल होती हूं। सभी संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करती हूं। मैं बीते एक साल से तमिलनाडु भवन में रह रही हूं, मेरी तरह कई सांसदों के आधिकारिक निवास का काम चल रहा है।'
पोलैंड दूतावास के पास हुआ हादसा
सांसद सुधा ने लिखा, 'मेरी आदत है कि मैं हर दिन मॉर्निंग वॉक पर जाती हूं। सोमवार सुबह मैं और राज्यसभा सांस रजती तमिलनाडु भवन से बाहर निकलकर पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास पहुंचे थे, तभी एक आदमी हेलमेट पहनकर आया और मेरे सोने की चेन छीनकर भाग गया। वह स्कूटी से आया था। वह पीछे से आ रहा था, मैं सोच भी नहीं सकी कि वह चेन स्नेचर होगा। मेरे गर्दन में जख्म लगे हैं, मैं किसी तरह गिरने से बच गई।'