युवक ने ईंट-पत्थर से की माँ-बाप और भाई की बेरहमी से हत्या, बेटे की हरकतों पर टोकना पड़ा परिवार को भारी, इलाके में मातम
मैदान गढ़ी में हुए इस ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस हत्याकांड ने दिल्ली में अपराध और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक नशे के आदी शख्स ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। युवक ने ईंट-पत्थर से पीट पीट कर अपनी माँ-बाप और भाई की हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई
Delhi Triple Murder: देश की राजधानी दिल्ली से एक दहशत में डल देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ तीन लोगों को दर्दनाक तरीके से मार दिया गया। दरअसल एक घर के अंदर एक महिला एक पुरुष और एक युवक का शव मिला। वहीँ आपको बता दें, मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), रजनी (45) और ऋतिक (24) के रूप में हुई है। यह दिल दहला देने वाली घटना दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से सामने आ रही है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।
हालत देख पुलिसवालों के उड़े होश
बुधवार को दिल्ली के सतबरी खरक गाँव से पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक घर में खून से लथपथ लोगों के पड़े होने की सूचना दी गई। पीसीआर कॉल में कॉलर ने बताया कि यहाँ एक लड़के ने अपना हाथ काट लिया है। घर में एक चाकू पड़ा है। बहुत खून बह रहा है। मदद की ज़रूरत है। पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। इसके बाद पुलिस घर के अंदर गई।
वहीँ पुलिस ने जब घर के अंदर का नज़ारा देखा तो वो हक्का बक्का रह गए। दरअसल, घर के अंदर सब कुछ बिखरा था और खून से लथपथ था। पहली मंज़िल पर प्रेम सिंह और उनके बेटे रितिक के शव ज़मीन पर पड़े थे। वहीँ दूसरी मंज़िल पर रजनी का शव पड़ा था, जिसका मुँह बंधा हुआ था। एक बेटा सिद्धार्थ फरार है। वहीँ कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ ने उनकी हत्या को अंजाम दिया।
कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ ने अपने माता-पिता और भाई की चाकुओं से गोदकर और ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद सिद्धार्थ फरार हो गया। हालाँकि, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर इस तिहरे हत्याकांड की जाँच शुरू कर दी है। एफएसएल और क्राइम टीम मौके पर पहुँचकर निरीक्षण कर रही है। घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। फिर साक्ष्य एकत्र किए गए। शवों की तस्वीरें ली ईं।
दोस्त को फोन कर कही हैरान कर देने वाली बात
वारदात के बाद सिद्धार्थ ने अपने दोस्तों को फोन किया था और कहा था ‘मैंने अपने परिवार को मार डाला है, अब मैं गांव में नहीं रहूंगा.’ यह सुनकर दोस्तों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन सुबह जब पड़ोस के एक लड़के ने घर का दरवाजा खुला देखा तो पूरा सच सामने आ गया. पास लगे सीसीटीवी फुटेज में सिद्धार्थ को घर के अंदर नहाते हुए भी देखा गया है. इससे अंदेशा है कि हत्या के बाद उसने खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश की.
मामले की जांच जारी
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इतने बड़े खून-खराबे के बावजूद किसी भी पड़ोसी ने कोई चीख-पुकार नहीं सुनी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं सिद्धार्थ ने तीनों को पहले नींद की गोलियां तो नहीं खिला दी थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह साफ हो पाएगा. पुलिस अब सिद्धार्थ की तलाश में जुटी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस