इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे का भव्य स्वागत, महेश शिरोमणि का कद बढ़ा गए सांसद

सांसद जितेंद्र दोहरे के आगमन पर इटावा में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय नेता महेश शिरोमणि की भूमिका और उपस्थिति खास रही, जिससे उनका राजनीतिक कद और प्रभाव क्षेत्र में बढ़ता नजर आया। समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे। विश्लेषकों का मानना है कि यह स्वागत कार्यक्रम सिर्फ सम्मान तक सीमित नहीं, बल्कि आगामी सियासी समीकरणों का संकेत भी दे रहा है।

इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे का भव्य स्वागत, महेश शिरोमणि का कद बढ़ा गए सांसद

जितेंद्र दोहरे के स्वागत समारोह में चमका महेश शिरोमणि का सितारा

उरई | समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश शिरोमणि के आवास पर शनिवार को इटावा सांसद जितेन्द्र दोहरे का जालौन आगमन पर हुआ। इस दौरान सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की रक्षा, सामाजिक मुद्दों और समाज को पार्टी से जोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने कहा कि आज के समय में संविधान और सामाजिक समरसता को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज के युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही।

इस अवसर पर उन्हें बुद्ध भगवान की प्रतिमा और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि समाज को संगठन से जोड़कर ही बदलाव की राह मजबूत हो सकती है। सामाजिक एकता, शिक्षा, युवाओं की भूमिका और समान अवसर जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, समर सिंह गुड्डू महेवा, शिव सिंह दोहरे, शैलेन्द्र श्रीवास, हरिचंद यादव, बारे यादव, गौरीश द्विवेदी (नगर अध्यक्ष, जालौन), जाकिर, गंगाराम मास्टर, ठीकराम मौर्य, तेज सिंह पाल, विक्रम यादव, वेद प्रकाश यादव, जंग बहादुर दोहरे, मान सिंह कुशवाहा, विवेक यादव,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम सक्सेना,प्रताप सिंह यादव, कृष्ण गोपाल यादव,राजकुमार प्रजापति,बिर्जेन्द्र सिंह दोहरे समेत कई समाजवादी कार्यकर्ता एवं समाज के लोग मौजूद रहे।