बांग्लादेशी महिला के पास तीन भारतीय पासपोर्ट बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन बहनों के पास फर्जी भारतीय पासपोर्ट, विदेशी यात्रा का आरोप

बरेली पुलिस ने तीन बांग्लादेशी बहनों को गिरफ्तार किया, जिनके पास फर्जी भारतीय पासपोर्ट थे। मुख्य आरोपी मुनारा बी ने तीन-तीन पासपोर्ट बनवाकर वर्षों तक विदेश यात्राएं कीं। जांच में पता चला कि मुनारा बी असल में बांग्लादेश की रहने वाली थी और भारत में अवैध घुसपैठ के बाद फर्जी पहचान से रह रही थी। उसकी दोनों बहनें भी इसी तरह फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रहती थीं। पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और इनके पीछे सक्रिय नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है।

बांग्लादेशी महिला के पास तीन भारतीय पासपोर्ट बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन बहनों के पास फर्जी भारतीय पासपोर्ट, विदेशी यात्रा का आरोप

ब्यूरो सुनील त्रिपाठी

1.बरेली में बड़ी गिरफ़्तारी: बांग्लादेशी महिला के पास तीन-तीन भारतीय पासपोर्ट

2. फर्जी पहचान का सनसनीखेज मामला: बरेली पुलिस ने तीन बहनों को पकड़ा

3. तीन बहनों का नेटवर्क पकड़ा: बांग्लादेशी महिला ने भारतीय पासपोर्ट बनवाकर की विदेश यात्राएं
बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनो महिलाएं सगी बहने हैं। तीनों लंबे समय से भारत में फर्जी पहचान के सहारे रह रही थीं। इनमें से मुख्य आरोपी मुनारा बी ने तो फिल्मी कहानी को भी पीछे छोड़ते हुए तीन-तीन भारतीय पासपोर्ट बनवा लिए और उन्हीं पर सालों तक विदेश की यात्राएं भी करती रही। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मौलानगर की रहने का दावा करने वाली मुनारा बी पत्नी मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू असल में बांग्लादेश के जिला जेस्सोर, खुलना की मूल निवासी है। भारत में अबैध घुसपैठ के बाद उसने सबसे पहले 2011 में पासपोर्ट बनवाया, फिर 2012 में अपनी ही बहन के नाम पर दूसरा पासपोर्ट निकलवा लिया। इस पासपोर्ट पर फोटो खुद की लगवाई, लेकिन नाम और पति का नाम बहन सायरा बानो का लिखा गया। यही नहीं, इस पासपोर्ट से उसने कई बार बांग्लादेश, दुबई और दूसरे देशों की यात्राएं कीं। पासपोर्ट की अवधि खत्म होने पर उसने फिर चालाकी दिखाते हुए कुवैत में भारतीय दूतावास से तीसरा पासपोर्ट बनवा लिया। गिरफ्तार की गई मुनारा बी की दोनों बहनें सायरा बानो पत्नी ताजउद्दीन, निवासी हाफिजगंज, बरेली और तसलीमा पत्नी शमशाद, निवासी हाफिजगंज, बरेली भी उसी की तरह फर्जी पहचान बनाकर भारत में रह रही थीं। प्रेमनगर थाने के उप निरीक्षक वीरेश की तहरीर पर पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज बनाने, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस को शक है कि तीनों अकेले नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है। अब पुलिस इनके संपकों और मददगारों की तलाश में जुट गई है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया था जो भारत में रहकर गरीबों के लिए बनाई योजनाओं और सारी सुबिधायें हक़ मारी कर रही थी।