टी .टी. मार्केट एसोसिएशन एवं CAIT की Textile & Garment कमेटी द्वारा माँ तापी प्राकट्य दिवस पर सामूहिक आरती का आयोजन : चम्पालाल बोथरा CAIT

.टी. मार्केट और CAIT की Textile & Garment कमेटी ने सभी व्यापारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और व्यवसाय में निरंतर वृद्धि की कामना की

टी .टी. मार्केट एसोसिएशन एवं CAIT की Textile & Garment कमेटी द्वारा माँ तापी प्राकट्य दिवस पर सामूहिक आरती का आयोजन : चम्पालाल बोथरा CAIT

कार्यक्रम में मार्केट के प्रमुख व्यापारी भाइयों ने माँ तापी की पूजा-अर्चना कर सूरत शहर और कपड़ा बाजार की सुख-समृद्धि व उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर व्यापारियों ने माँ तापी के संरक्षण, स्वच्छता और गरिमा को बनाए रखने का संकल्प भी लिया।

Surat,टी.टी. मार्केट बोर्ड रूम में माँ तापी प्राकट्य दिवस के अवसर पर टी.टी. मार्केट परिवार एवं CAIT की Textile & Garment कमेटी द्वारा सामूहिक आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मार्केट के प्रमुख व्यापारी भाइयों ने माँ तापी की पूजा-अर्चना कर सूरत शहर और कपड़ा बाजार की सुख-समृद्धि व उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर व्यापारियों ने माँ तापी के संरक्षण, स्वच्छता और गरिमा को बनाए रखने का संकल्प भी लिया।

टी.टी. मार्केट और CAIT की Textile & Garment कमेटी ने सभी व्यापारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और व्यवसाय में निरंतर वृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं CAIT के Textile & Garment कमेटी के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।