जब तुम जेल में होगी मैं तुम्हारे लिए, अंडा, मुर्गी, मछली...पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काट्जू के निशाने पर आईं नेहा सिंह राठौर
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का विवादों से पुराना नाता है. इसी बीच अब सिंगर पर पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काट्जू ने निशाना साधा है
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर विवादों में रहती हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काट्जू ने फेसबुक पर नेहा सिंह राठौर के लिए एक कविता लिखी थी। ये कविता दरअसल नेहा सिंह राठौर पर तंज था। अब काट्जू ने एक और पोस्ट करते हुए नेहा सिंह राठौर पर तंज कसा है। काट्जू का कहना है कि नेहा सिंह राठौर ने उनसे फोन करके उस कविता पर सफाई देने को कहा है जो उन्होंने लिखी है।
मार्कण्डेय काटजू ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ”कल मैंने नेहा सिंह राठौर को व्हाट्सएप्प पर फ़ोन किया I उसने कहा कि आपने जो मुझपर कविता लिख दी है उसके बाद बहुत सारे लोग मुझे ट्रोल करने लगे हैं, कृपया कह दीजिये कि यह एक व्यंग्य था I मैंने उत्तर दिया कि मुझे एक ज़ूम लिंक भेज दो फिर मैं यह कह दूंगा और उसे तुम रिकॉर्ड कर सकती हो I उसने कहा मैं भेज रही हूँ पर अभी तक नहीं भेजा और मैं इंतज़ार में हूँ I व्यंग्य में मैंने उससे कहा कि चिंता मत करो, जब तुम जेल में होगी मैं तुम्हारे लिए बिरियानी टोस्ट अंडा मुर्गी मछली कचौरी जलेबी इमरती वग़ैरा रोज़ लाया करूँगा, इसपर लगता है नेहा मुझसे नाराज़ हो गयी और अब मेरा फ़ोन नहीं उठाती I हरि ॐ।”
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस