महानआर्यमन सिंधिया संभालेंगे MPCA की कमान: निर्विरोध चुने जाएंगे अध्यक्ष, सामने नहीं आया कोई प्रत्याशी,सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी संभालेगी MPCA
2 सितंबर को एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में कार्यकारिणी के नामों की घोषणा हो जाएगी। महाआर्यमन के अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर विनीत सेठिया,सचिव सुधीर असनानी, कोषाध्यक्ष संजय दुआ भी लगभग तय है।
MPCA के नए BOSS होंगा जूनियर सिंधिया, महाआर्यमन सिंधिया ने भरा नामांकन फॉर्म !
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अगले अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया की ताजपोशी लगभग तय हो गई है। शनिवार, 30 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि थी, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए महानआर्यमन के अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
सचिव के लिए क्रिकेटर सुधीर असनानी का नाम
चुनाव की तय प्रक्रिया के मुताबिक, शुक्रवार को नामांकन फार्म का वितरण किया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया और संजय जगदाले गुट की ओर से सचिव पद के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुधीर असनानी के नाम पर मुहर लगी है। एक अन्य पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर राजीव रिसोड़कर प्रबंधकारिणी के लिए दावेदार बनाए गए हैं।
सहसचिव के लिए पूर्व इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर अरुंधति किरकिरे को फॉर्म दिलाया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष के लिए पूर्व क्रिकेटर संजीव दुआ आगे आए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान संध्या अग्रवाल भी प्रबंधकारिणी सदस्य के रूप में उम्मीदवार हैं।
प्रबंधकारिणी में लॉ एक्सपर्ट भी
उपाध्यक्ष पद के लिए विनीत सेठिया को उतारा जा रहा है। विनीत के पिता स्वर्गीय महेंद्र सेठिया MPCA में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। लॉ एक्सपर्ट प्रसून कनमड़ीकर को भी प्रबंधकारिणी में रखने की पूरी संभावना है।
प्रसून के पिता स्व. मिलिंद कनमड़ीकर एमपीसीए के सचिव सहित बीसीसीआई में भी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं, जबकि उनके दादा स्व. अनंतवागेश कनमड़ीकर BCCI के सचिव रहे हैं। विजेश राणा को भी प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए सिंधिया गुट ने उम्मीदवार बनाया है।
एमपीसीए चुनाव का कार्यक्रम
29 अगस्त से नामांकन फॉर्म मिलना शुरू
31 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तिथि है।
एमपीसीए की चुनावी AGM 2 सितंबर को होगी।
इन्होंने सत्ताधारी पैनल के विरोध में लिए फॉर्म
अमरदीप पठानिया, राकेश भार्गव, प्रेम पटेल ने सत्ताधारी गुट के खिलाफ नामांकन फॉर्म लिए हैं। बताया गया है कि पठानिया ने सहसचिव, राकेश भार्गव और प्रेम पटेल ने उपाध्यक्ष के लिए नामांकन फॉर्म लिए हैं। शनिवार शाम तक यदि वे नामांकन जमा करते हैं तो इन पदों पर चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम बताई जा रही है
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस